एक बियर की दुकान में पकड़े गए बंधक बनाने वाले कार सवार पांच युवक, छात्रों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

कुछ दिन पहले कार में हुई छात्रों की बाइक से टक्कर के बाद पांचों आरोपी थे खफा

ALLAHABAD: गऊघाट सब्जी मंडी के पास शनिवार की शाम ईसीसी के तीन छात्रों की पिटाई कार सवारों ने उन्हें बंधक बना लिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने एक बीयर की दुकान से छात्रों के साथ बंधक बनाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सब्जी खरीदने गए थे छात्र

मेजा थाना क्षेत्र निवासी शैलेश पांडेय ईसीसी का स्टूडेंट है। वह सत्तीचौरा मोहल्ले में अपने भाई पवनेश के साथ किराए के मकान में रहता है। शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह साथी पीयूष पांडेय और अभिषेक चौरसिया के साथ सब्जी खरीदने गऊघाट सब्जी मंडी गया था। जहां कार से पहुंचे पांच युवकों ने शैलेश पांडेय के साथ ईसीसी के तीनों छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं तीनों को वे जबरिया कार में जबरिया बैठा कर चले गए। किसी तरह कार सवारों के चंगुल से छूट कर भागे पीयूष ने शैलेश के भाई पवनेश को घटना की जानकारी दी। पवनेश ने सूचना मुट्ठीगंज पुलिस को दी। जानकारी होते ही एक्टिव हुई पुलिस ने पीयूष के साथ एक बीयर की दुकान पर छापेमारी की। दुकान में छात्र शैलेश और अभिषेक को बंधक बना कर बैठा गया था। मौके से पुलिस सभी को दबोच थाने लाई। बंधक बनाने वाले पांच युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले शैलेश पांडेय की बाइक एक कार से टकरा गई थी। कार में हुए नुकसान को लेकर विवाद हुआ था। शैलेश ने कार सवारों को पैसा देकर नुकसान की भरपाई की थी।