स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे

चीन से लौटे 56 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी में रखा गया

Meerut। देश में कोरोना वायरस के कई मरीज मिलने के बाद मेरठ में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। मेरठ में कोरोना वायरस के तीन सस्पेक्टेड मरीज मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में खलबली मच गई है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि चीन के अलग-अलग शहरों से 77 लोग आए थे। इनमें से 56 लोग मेरठ के हैं। जिनमें तीन लोग सस्पेक्टेड मिले हैं। इन तीनों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं।

कड़ी निगरानी में लोग

सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि जनवरी तक चीन से अभी 77 लोग आए हैं। इनमें से 13 लोग दूसरे जिलों के हैं। सीएमओ के मुताबिक तीनों मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण की आशंका के मद्देनजर इनके सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट बुधवार देर रात या फिर गुरूवार को आएगी। इन मरीजों में एक 40 साल का युवक है तो वहीं पति पत्‍‌नी में भी संदिग्ध पाए गए हैं।

28 दिनों तक नजर

सीएमओ के मुताबिक चीन से आए बाकी 56 लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हैं। उन्होंने बताया कि इन मरीजों को 28 दिनों तक घरों में ही आईसोलेशन मे रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर खास नजर रखे है।