जम्मू (पीटीआई)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नगरोटा इलाके में टोल प्लाजा पर एक पुलिस टीम पर आतंवादियों ने फायरिंग की। इस दाैरान आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।


पुलिस ने ट्रक टोल प्लाजा के पास चेकिंग के लिए रोका

आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि अब तक तीन आतंवादी ढेर हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शुरू में एक आतंकी की मौत हुई और अन्य पास के जंगल में भाग गए। गोलीबारी सुबह 5 बजे हुई जब पुलिस दल ने श्रीनगर में एक ट्रक को नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास चेकिंग के लिए रोका।


घायल पुलस कर्मी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है

डीजीपी ने कहा कि करीब 4 आतंकवादी उस ट्रक से श्रीनगर जा रहे थे। पुलिस के रोकते ही आतंकवादियों ने गोली चला दी। इस दाैरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। घायल पुलस कर्मी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं सुरक्षा बलोें ने भी मोर्चा संभाल लिया। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।

National News inextlive from India News Desk