श्रीनगर/नई दिल्ली (पीटीआई/एएनआई)। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सैन्य बलों का यह अभियान शोपियां जिले में चल रहा था। वहीं सूत्रों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में सैन्य बालों ने घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए अपने अभियान में 22 आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें आतंकवादियों के टाॅप 8 कमांडर भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि ईद के तुरंत बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आई और उनके लीडरशिप को नुकसान पहुंचा कर उनकी घाटी में उनकी कमर तोड़ दी गई है। इसमें सैन्य बलों को न के बराबर नुकसान उठाना पड़ा है।

एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला भी

इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैय्यबा (एलईटी) के शाहिद अहमद ठोकेर को 25 मई को खुद हांजीपोरा कुलगाम में मार गिराया गया। वहीं हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) के कमांडर परवेज अहमद पंडित और जेईएम कमांडर शाकिर अहमद ईटू को 30 मई को सुरक्षा बलों ने वानपोरा कुलगाम में मार गिराया। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ग्रुप के कमांडर आकिब रमजान वानी और अवंतीपोरा जेईएम कमांडर मोहम्मद मकबूल चोपन को सैन्य बलों ने एक कार्रवाई में 2 जून को सैमू त्राल अवंतीपोरा में मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि 3 जून को एक बड़ी कार्रवाई में जेईएम के फौजी भाई जो पाकिस्तान का रहने वाला था उसे कनगाम पुलवामा में मार गिराया गया। उसी जगह एचएम के कमांडर मंजूर अहमद कार और जेईएम के कमांडर जावेद अहमद जरगर को भी मार गिराया गया।

एलओसी के नजदीक भी मारे गए आतंकी

7 जून को एक एनकाउंटर में एचएम के टाॅप कमांडर इश्फाक अहमद ईटू, जेईएम के टाॅप कमांडर ओवैस अहमद मलिक, तीन एचएम कमांडर आदिल अहमद मीर, बिलाल अहमद भट्ट और सजाद अहमद वागे को मार गिराया गया था। 7 जून को ही रेबान शोपियां में एचएम के ऑपरेशन कमांडर उमेर मोहिउद्दीन धोबी, एलईटी के टाॅप कमांडर रईस अहमद खान को एचएम कमांडर सकलैन अहमद वागे और वकील अहमद नाइकू के साथ मार गिराया गया था। फौजी भाई के अलावा सभी आतंकी जम्मू और कश्मीर के लोकल बाशिंदे थे। वे शोपियां, कुलगाम और पुलवामा के रहने वाले थे। इस बीच सूत्रों ने बताया कि इन 18 आतंकियों के अलावा 28 मई को राजौरी में 4 और आतंकियों को मार गिराया गया था। सुरक्षा बलों ने 3 को एलओसी के नजदीक नौशेरा सेक्टर में मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था। 1 कालाकोट में किसी तरह सीमा पार करके अपनी जान बचाने में कामयाब रहा था।

इस साल 36 अभियानों में 88 आतंकवादी मार गए

एचएम टेरर आउटफिट के लिए काम करने वाले 3 ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) मुजफ्फर अहमद नाईक, जन मोहम्मद नजर और आजाद अहमद को अवंतीपोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंसियां टीआरएफ, एलईटी और जेईएम आतंकी संगठनों के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से लड़ाई लड़ रहा है। उनके जरिए वह आईईडी ब्लास्ट, आत्मघाती हमले और आतंक फैलाना चाहता है। लेकिन पिछले दो सप्ताह के भीतर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि इस साल सुरक्षा बलों ने करीब 36 अभियानों के दौरान 88 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

National News inextlive from India News Desk