-गोरखपुर से एलटीटी, कोलकाता और पनवेल की राह होगी आसान

GORAKHPUR: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पनवेल और कोलकाता जाने की चाह रखने वाले मुसाफिरों को रेलवे ने राहत दी है। ऐसे पैसेंजर्स जो वेटिंग लिस्ट में हैं उनके लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। इन कोचेज की फीडिंग तत्काल कर दी गई है, जिससे पैसेंजर्स को तत्काल इसका फायदा मिल सके। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन एक्स्ट्रा कोचेज के सिस्टम पर आते ही गाड़ी छूटने से पहले वेटिंग लिस्ट कम होगी और रिजर्वेशन कंफर्म होने के चांसेज बढ़ जाएंगे। इस व्यवस्था से पैसेंजर्स को सहूलियत के साथ ही दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को कामयाबी मिली है।

इन गाडि़यों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

-15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 29 अगस्त को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

-15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 31 अगस्त को एलटीटी से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

-15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 29 अगस्त को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

-15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 अगस्त को पनवेल से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

-15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 29 अगस्त को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

-15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 अगस्त को कोलकाता से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।