रविचंद्रन अश्विन: बिना शक कप्तान विराट कोहली के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बनाये गए 655 रन श्रंखला में जीत की बड़ी वजह बने। इसके बावजूद ये भी सच है कि 40 से सीरीज पर कब्जा करने के लिए अकेली यही वजह काफी नहीं थी। क्योंकि मैच दर मैच जीत के बाद टीम इंडिया इस मुकाम पर पहुंची है। इस जीत में रविचंद्रन अश्विन का बड़ा योगदान रहा है जो उन्होंने जिस रूप में भी मौका मिला दिया, फिर चाहे वो गेंद से हो या बल्ले से। इस श्रंखला के तीसरे मैच में आखिरी क्षणों में अर्द्ध शतक से ऊपर रनों का शानदार योगदान देने वाले अश्विन ने पहले भी शतक तक बनायें हैं, लेकिन दवाब में बने ये 72 रन टीम इंउिया को जीत की कगार पर ले गए।

india vs england: थ्री 'k' ही नहीं ये तीन पुछल्‍ले भी हैं भारत की श्रृंखला जीतने की वजह

दुनिया का एक मैदान ऐसा भी है जहां सिर्फ इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया रन

रवींद्र जडेजा: इसी तरह के एल राहुल के 199 रन भी बेहद खास थे पर उससे पहले मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा के बल्ले से दिए सहयोग को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। आखिरी टैस्ट मैच की दोनों पारी में कुल 10 विकेट लेने वाले जडेजा अब आईसीसी की रेंकिंग में टॉप थ्री में शामिल हो चुके हैं। इसके बावजूद मोहाली में उनके बल्ले से निकले 90 रनों ने भारत की जीत की राह को प्रशस्त किया। ये सर जडेजा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

india vs england: थ्री 'k' ही नहीं ये तीन पुछल्‍ले भी हैं भारत की श्रृंखला जीतने की वजह

यह सिख क्रिकेटर जल्द ही पाकिस्तान की ओर से खेलेगा क्रिकेट

जयंत यादव: वहीं जब करुण नायर के नाबाद 303 रन ने अंग्रेज खिलाड़ियों के हौंसले पस्त किए तो मोहाली में अपना महज दूसरा टेस्ट खेलने उतरे जयंत यादव ने भी बतौर टेलएंडर वो कर दिखाया था जिसकी इंग्लिश टीम के गेंदबाजों को कतई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने उस मुश्किल घड़ी में शानदार 55 रन बनाये और इन तीनों पुछल्लों ने मिल कर 210 रन का स्कोर खड़ा कर दिया जिससे आखीर में इंडियन टीम जीतने में कामयाब हुई।

india vs england: थ्री 'k' ही नहीं ये तीन पुछल्‍ले भी हैं भारत की श्रृंखला जीतने की वजह

India vs England: 11 बातें जिनके लिए याद किया जायेगा वर्तमान सीरीज आखिरी टेस्ट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk