वायरिंग करते समय शार्टसर्किट से दुकान में लगी आग, इनवर्टर में धमाका

वायरिंग कर रहे तीन युवक झुलसे, कांप्लेक्स में मची अफरा तफरी

ALLAHABAD: करेली एरिया में स्थित मुस्तफा कांप्लेक्स बुधवार को सुलगने से बच गया। कांप्लेक्स के अंदर एक शॉप में वायरिंग के दौरान शार्टसर्किट से आग लग गयी। शॉप में लगा इनवर्टर ब्लास्ट कर गया। इससे वायरिंग करने पहुंचे तीन मिस्त्री झुलस गए। धमाके की आवाज व धुएं का गुबार देख मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में कांप्लेक्स के बाहर स्थित मेन स्विच को गिराकर आपूर्ति बाधित की गयी। सूचना पर पहुंची करेली पुलिस ने प्राइवेट वाहन से तीनों घायलों को काल्विन अस्पताल पहुंचाया।

शॉप में कर रहे थे वायरिंग

सदर बाजार निवासी करन (19), मम्फोर्डगंज निवासी आशीष (21), कालिन्दीपुरम निवासी अब्दुल (25) बिजली मिस्त्री हैं। बुधवार को तीनों मुस्तफा कांप्लेक्स स्थित एक शॉप में वायरिंग का कार्य कर रहे थे। इस बीच अचानक हुई शार्टसर्किट से शॉप में रखा इनवर्टर ब्लास्ट कर गया। वायरिंग कर रहे तीनों युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। आग की वजह से वायरिंग के सामान सहित कई कीमती उपकरण जल गए। शॉप में धुंआ भर गया। यह देख आसपास के शॉप संचालक किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गये। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना करेली पुलिस को दी। इसके साथ ही कांप्लेक्स के बार मेन स्विच को ऑफ कर विद्युत आपूर्ति रोक दी। सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ करेली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन उसके आने में देर के कारण स्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट वाहन से घायलों को उपचार के लिए काल्विन हास्पिटल भेजा।