-झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड पर रेलवे कराएगा नॉन-इंटरलाकिंग वर्क

-इसकी वजह से प्रभावित रहेंगी चार जोड़ी ट्रेंस

GORAKHPUR: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड पर रेलवे नॉन-इंटरलाकिंग वर्क कराएगा। इससे यह रूट डिस्टर्ब रहेगा। लोकल गाडि़यों पर तो प्रभाव पड़ेगा ही, वहीं उस रूट से चलने वाली गोरखपुर से चार जोड़ी गाडि़यों को बदले रास्ते और री-शेड्यूल कर चलाने की तैयारी की गई है। सीपीआरओ एनई रेलवे पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डिफरेंट डेट्स पर इन गाडि़यों को रूट चेंज कर चलाया जाएगा।

इन गाडि़यों का डायवर्जन

- 22, 24, 26, 28, 29 फरवरी व 02 मार्च को पनवेल से चलने करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

- 25 फरवरी व 03 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने करने वाली 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

- 23 फरवरी से 04 मार्च तक ग्वालियर से चलने करने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

- 22 फरवरी से 03 मार्च तक बरौनी से चलने करने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 02 मार्च को गोरखपुर से चलने करने वाली 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 02 मार्च को बरौनी से चलने करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।

ी-शेड्यूल्ड

- 04 मार्च को गोरखपुर से चलने करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।