Gujarat and Himachal Pradesh election 2012 resultगुजरात की 182 और हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर बुधवार को काउंटिंग शुरू हो गई है. अब देखना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी हैट्रिक बना पाते हैं या कांग्रेस कोई कमाल दिखाने में कामयाब हो पाती है. वहीं हिमाचल में भी देखने वाला होगा कि क्या प्रेम कुमार धूमल अपनी कुर्सी बचा पाते हैं या नहीं. नतीजों से जुड़ी पल-पल की खबर हम आत तक पहुंचाएंगे. ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

4:00 बजे : गुजरात की 182 और हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. गुजरात में मोदी ने हैट्रिक लगाई तो हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल बुरी तरह धूमिल हो गए हैं. गुजराम में बीजेपी ने 182 सीटों में से 118 सीटों पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस के हिसे में 60 सीटें आई हैं जबकि केशुभाई पटेल की गुजराज परिवर्तन पार्टी व अन्य को 2-2 सीटें मिली हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. कांग्रेस को स्टेट में 36 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी 26 पर सिमट गई, इसके अलावा 6 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

3:30 बजे : गुजरात में नतीजों की स्िथित साफ हो गई है. 2007 में 117 सीटें जीतने वाली बीजेपी उस आंकड़े तक पहुंचती दिख रही है. उसने 108 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि वह 12 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 2007 में 59 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार पिछड़ती हुई दिख रही है, कांग्रेस को 51 सीटें मिली हैं और उसने 5 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. उसे 1 सीट मिली है और वह 1 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य ने 3 सीटें जीत ली हैं और 1 पर बढ़त बनाई हुई है.

3:15 बजे : हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इस स्टेट में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. कांग्रेस के खाते में 36 सीटें आई हैं जबकि बीजेपी को 26 और अन्य को 6 सीटें मिली हैं. इस बार के इलेक्शन में कांग्रेस को 13 सीटों का फायदा हुआ है जबकि बीजेपी को 15 सीटों का नुकसान हुआ है.

3:00 बजे : गुजरात में जहां सत्ता नरेंद्र मोदी के हाथ में ही रही तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीन ली है. अब दोनों नतीजों से साफ हो गया है कि इन दोनों स्टेट में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 की बराबरी पर रही हैं. अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं उनमें गुजरात में बीजेपी 60 जीत चुकी है और 62 पर आगे है. कांग्रेस ने 30 सीटें जीती हैं और 24 पर आगे है. केशुभाई पटेल और अन्य मिलकर कोई सीट नहीं जीत पाए हैं और कुल 6 सीटों पर आगे हैं. हिमाचल में कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है, वहीं बीजेपी 24 जीत चुकी है और 2 पर आगे है, यहां पर अन्य ने 2 सीटें जीती हैं और 4 पर आगे है.

2:45 बजे : गुजरात में रूझानों के बाद सीटों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं जो काफी हद तक रूझानों से मेल खा रहे हैं. गुजरात की जिन 76 सीटों के नतीजे आए हैं उनमें बीजेपी ने 49 पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के खाते में अभी तक 27 सीटें आई हैं.

2:30 बजे : नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे समर्थकों को संबोधित करेंगे. खबर यह भी आ रही है कि वे 25 दिसंबर को चीफ मिनिस्टर की कुर्सी लगातार तीसरी बार संभाल सकते हैं.

2:15 बजे : गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता शक्ति सिंह गोहिल चुनाव हार गए हैं, उन्हें 18,554 वोटों से हार मिली है. कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला कापड़वंज से चुनाव जीत गए हैं.

2:00 बजे : अब गुजरात की सारी सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 122 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य 6 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

1:45 बजे : बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात चुनावों में आए नतीजों को संतोषजनक बताया. उन्होंने यह भी लिखा कि काश हम हिमाचल प्रदेश में भी जीत पाते.

1:30 बजे : अमिताभ बच्चन ने मोदी को जीत की बधाई दी. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लगातार तीसरी जीत पर मोदी को बधाई.

1:15 बजे : हिमाचल में काउंटिंग में एक नाटकीय घटना सामने आई. हिमाचल के कसौली में दोबारा गिनती हुई. पहली गिनती में बीजेपी के राजीव सैजल हार गए थे और दोबारा गिनती हुई तो 24 वोटों से जीत गए.

1:00 बजे : बीजेपी चीफ नितिन गडकरी में गुजरात में पार्टी को मिली जीत को विकास की जीत करार दिया.

12:45 बजे : गुजरात में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाड़िया 15000 वोटों से अपनी सीट हार गए हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकारते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

12:30 बजे : गुजरात में हैट्रिक लगाने वाले नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश मिलने लगे हैं. जयललिता ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

12:15 बजे : गुजरात की 182 सीटों में से सभी सीटों के रूझान सामने आए गए हैं. रूझानों में बीजेपी ने 110 सीटों पर और कांग्रेस ने 58 सीटों पर बढ़त बनाई है. जबकि अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 36, बीजेपी 26 और अन्य 6 पर आगे चल रही हैं.

12:00 बजे : उड़ीसा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने फोन कर गुजरात में जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

11:45 बजे : गुजरात में 15 नतीजे आ गए हैं जिनमें से बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं और 3 पर कांग्रेस जीती है. बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक अमित शाह नारायणपुरा से जीत गए हैं जबकि हिम्मत नगर से बीजेपी के प्रफुल्ल पटेल को हार मिली है.

11:30 बजे : अपने बेटे की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी की मां ने कहा है कि उनका बेटा आने वाले लोकसभा चुनावों के बाद देश का प्राइम मिनिस्टर बनेगा.

मोदी के सामने नहीं टिक सके केशुभाई

11:15 बजे : गुजरात परिवर्तन पार्टी बना मोदी को चैलेंज करने वाले केशुभाई पटेल कुछ कमाल नहीं कर पाए. इस समय वे अपनी पार्टी के इकलौते कैंडीडेट हैं जो बढ़त बनाए हुए हैं. मोदी के सामने उनकी करारी हार हुई है.

11:00 बजे : कांग्रेस ने दावा किया है कि वह हिमाचल प्रदेश में गवर्नमेंट बनाएगी. कांग्रेस सीनियर लीडर और हिमाचल प्रदेश के फॉर्मर चीफ मिनिस्टर वीरभद्र सिंह ने कहा है कि हिमाचल में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी इसका उन्हें पूरा विश्वास है.

10:45 बजे : गुजरात में हैट्रिक बनाने वाले नरेंद्र मोदी ने अपनी मणिनगर की सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस कैंडीडेट श्वेता भट्ट को पराजित किया है.

10:25 बजे : बीजेपी के खिलाफ जनमत होने के संकेतों के बीच स्टेट के चीफ मिनिस्टर प्रेम कुमार धूमल हार स्वीकार करने को तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लोग करेंगे, वह अच्छा है. यह अच्छा होता अगर लोग हमें समर्थन देते और अगर वे ऐसा नहीं करते तब भी ठीक है. मैं जनता के फैसले का स्वागत करूंगा.

हिमाचल में पंजे की पकड़ में कमल

10:10 बजे : गुजरात में अभी तक आए रूझानों में मोदी अपने 2007 के 117 सीटों के आंकड़ों से पीछे ही रहते दिख रहे हैं. अभी तक 175 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें 110 सीटों पर बीजेपी, 60 पर कांग्रेस और अन्य 5 पर आगे है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. रूझानों में कांग्रेस 35 सीटों पर, बीजेपी 20 सीटों पर और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.

9:55 बजे : हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत मिलना तय. 30 सीटों पर आगे हो गई है. बीजेपी को 24 पर लीड मिली है जबकि अन्यों को 4 सीटें मिल रही हैं. अभी तक जो रूझान हिमाचल प्रदेश से आए हैं उनमें कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाती दिख रही है.

9:45 बजे : गुजरात में अभी तक जो रूझान आए हैं उसमें नरेंद्र मोदी की हैट्रिक लगती हुई दिख रही है. रूझानों के हिसाब से मोदी स्टेट में गवर्नमेंट बनाते हुए दिख रहे हैं. बहुमत के लिए जरूरी सीटों पर वे पहुंच गए हैं. अभी तक 153 सीटों के रूझान आए हैं उनमें से 98 पर बीजेपी, 52 पर कांग्रेस और अन्य 6 पर आगे हैं.

9: 35 बजे : हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही है. अभी तक जिन 56 सीटों के रूझान आए हैं उनमें कांग्रेस ने जोरदार वापसी की है कि उसने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस 29 सीटों पर और बीजेपी 23 सीटों पर आगे है जबकि 4 पर अन्य आगे है.

9:20 बजे : अभी तक गुजरात के 130 सीटों के रूझान आ चुके हैं. जिनमें 81 सीटों पर बीजेपी, 45 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जीपीपी व 1 सीट पर अन्य आगे चल रही है.

गुजरात और हिमाचल में कमल महकना शुरू

9:05 बजे : चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी अपनी सीट मणिनगर से बढ़त बनाए हुए हैं. वे इस समय कांग्रेस कैंडिडेट श्वेता भट्ट से 8000 वोट आगे चल रहे हैं.

8: 50 बजे : गुजरात में नरेंद्र मोदी ने छाप छोड़ना शुरू की, अभी तक आए 27 सीटों के रुझानों में से 20 पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है और 7 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. जबकि केशुभाई पटेल अभी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

8: 35 बजे : नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है, हमें आगे देखना है और हमें अनंत ऊर्जा की जरूरत है.

8: 30 बजे : गुजरात और हिमाचल प्रदेश के रुझान आने शुरू. गुजरात की 5 सीटों पर रुझान जारी जिनमें से 3 पर बीजेपी और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.  इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है. चीफ मिनिस्टर प्रेम कुमार धूमल बढ़त बनाए हुए हैं.

National News inextlive from India News Desk