प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य जारी
लखनऊ (प्रेट्र)।
देश में अब तक कई राज्य तूफान की चपेट में आ चुके हैं। कल उत्तर प्रदेश में भी तूफान ने अपना कहर बरपाया। शाम को धूल भरी आंधी के बाद बारिश से प्रदेश में तबाही मच गई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। प्रधान सचिव सूचना अवनी अवस्थी ने कहा कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में तूफान की वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें इटावा से चार और मथुरा से तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद कानपुर और हाथरस में भी एक-एक मौत हुई है। तूफान की वजह से पेड़ व बिजली के खंभे गिरे और कई इलाकों में मकान उजड़ गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य जारी है।

सीएम ने तूफान में हुई मौतों पर जताया दुख
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस है। उन्होंने सभी प्रभारी और जिला मजिस्ट्रेटों को अपने जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया है। अधिकारी राहत व बचाव कार्यों पर निगरानी रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जिन क्ष्ोत्रों में तूफान से नुकसान हुआ है वहां मरम्मत कार्य तेजी से कराए जाएं। बता दें कि बीते दिनों 2-3 मई को भी देश में बड़ा तूफान आया था। गृहमंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश के करीब 80 लोग थे। इस तूफान में यूपी में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका आगरा था।

10 मई 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वो तीन दिन, जब मेरठ में महिलाएं बोल उठीं 'हथियार हमें दो, तुम चूड़ियां पहनकर बैठो'

तेजप्रताप की शादी के लिए 5 दिन की पैरोल पाकर खुश हुए लालू प्रसाद, बेटे बहू को देंगे आशीर्वाद

National News inextlive from India News Desk