- बीएसएनएल का केबल कटने से कटा जेटीबीएस का रेलवे से कनेक्शन

- जंक्शन के टिकट काउंटर्स पर बढ़ी पैसेंजर्स की भीड़, रेलवे ने लिखी चिट्ठी

GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जेटीबीएस (जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा) पर जनरल और प्लेटफॉर्म टिकटों की बुकिंग पिछले कुछ दिनों से ठप है। जिसकी वजह से स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर्स पर भीड़ बढ़ गई है। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर स्टेशन के सामने 17 जेटीबीएस स्थापित किए हैं। जेटीबीएस से टिकट लेने पर यात्रियों को दो रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं, लेकिन उन्हें काउंटर पर भारी भरकम भीड़ से जूझते हुए घंटों लाइन नहीं लगानी पड़ती है। स्टेशन के बाहर ही टिकट मिल जाता है।

रेलवे को भी लग रही है चपत

जेटीबीएस से टिकट नहीं मिलने की वजह से परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। लोगों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। भीड़ में ट्रेन छूटने के डर से अधिकतर लोग बिना टिकट लिए ही बोगियों में बैठ जा रहे हैं। रेलवे को भी चपत लग रही है। जिन लोगों ने जेटीबीएस लिया है वे भी परेशान हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक स्टेशन के सामने वाली सड़क पर नाला निर्माण के दौरान बीएसएनएल का केबल कट गया है, जिसकी वजह से जेटीबीएस का रेलवे के सिस्टम से कनेक्शन कट गया है। टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। केबल को दुरुस्त कराने के लिए भारतीय दूर संचार निगम के सहायक अभियंता को पत्र लिखा है। जल्द ही केबल ठीक हो जाएगा। जेटीबीएस से जनरल के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी मिलते हैं, लेकिन टिकटों की वापसी नहीं होती है।