शहर से सटे बाजारों में चल रहा खेल, आरपीएफ ने हनुमानगंज बाजार से एक को किया गिरफ्तार

ALLAHABAD: रेलवे ने लोगों को अपनी आईडी पर ई-टिकट बनाने का अधिकार क्या दिया, कुछ ने इसे धंधा बना लिया है। बगैर परमीशन वे कई आईडी बना कर टिकट बनाने का धंधा कर लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। आरपीएफ सिटी स्टेशन रामबाग की टीम ने मंगलवार को हनुमानगंज में छापा मार कर एक ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से कई टिकट भी मिले।

कई दिन से मिल रही थी शिकायत

आरपीएफ को कई दिनों से हनुमानगंज बाजार में अवैध तरीके से टिकट बनाने की जानकारी मिल रही थी। मंगलवार को टीम ने हनुमानगंज बाजार में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर छापा मारकर संचालक विनय प्रकाश केसरवानी को 12 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया। बरामद टिकट में तत्काल टिकट भी शामिल थे, जिनकी कीमत 14 हजार 395 रुपये बताई जा रही है। टिकट के साथ ही दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो मोबाइल और 1270 रुपये नकद भी बरामद किया गया।

सूचना के आधार पर हनुमानगंज बाजार में छापा मारा गया। आरोपी के पास से कई पुराने ई-टिकट और काउंटर टिकट बरामद हुए हैं। रेलवे एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक

आरपीएफ, सिटी स्टेशन