कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कंपल को अक्सर डिनर डेट पर एक साथ स्पाॅट किया गया। यही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी दोनों को साथ में देखा गया। हाल ही में मालदीव में दोनों ने क्वाॅलिटी टाइम स्पेंड किया। दोनों में से किसी ने भी रिश्ते में होना स्वीकार नहीं किया है, लेकिन फैंस जानते हैं कि दोनों साथ में है।
बीती रात, दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ को बांद्रा के एक फुटबॉल मैदान में साथ में देखा गया, जहाँ टाइगर श्रॉफ को अहान शेट्टी, अर्जुन कपूर, अपारशक्ति खुराना और अन्य लोगों के साथ मैच खेलते हुए देखा गया। मैच के दौरान जल्द ही, टाइगर थोड़े चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की आवश्यकता पड़ी।
टाइगर के साथ मेडिकल टीम तो थी, साथ ही दिशा भी उनके साथ नजर आई। दिशा चोट देखकर काफी परेशान हो गई थी। वह स्ट्रेचर पर लेटे टाइगर के बगल में ही खड़ी थी। हालांकि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। बाद में टाइगर और दिशा एक साथ मैदान से बाहर निकले।
टाइगर श्राॅफ की अपकमिंग मूवी 'गणपत' की एक्ट्रेस को लेकर सस्पेंस खत्म हुआ। मंगलवार को टाइगर ने एक टीजर रिलीज कर एक्ट्रेस का बैक लुक शेयर किया था मगर आज उन्होंने फ्रंट लुक साझा कर एक्ट्रेस के बारे में खुलासा कर दिया। टाइगर के साथ फिल्म 'गणपत' में काम करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि कृति सेनन हैं।
वशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा गुड कंपनी के सहयोग से निर्मित, 'गणपत' का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk