कानपुर (फीचर डेस्क)। सर्बिया में बागी 3 की शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर टाइगर श्रॉफ ने हाइपरबेरिक थेरेपी ली। इस थेरेपी में प्योर एयर वाले प्रेशराइज एरिया में सांस लेनी होती है। इस टीट्रमेंट का यूज डीकम्प्रेशन सिकनेस के लिए किया जाता है। इस बात की जानकारी टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ये टाइम है, मेरी नई पावर्स को टेस्ट करने का।

पापा को सरप्राइज देना पसंद है टाइगर को, ये है वो सरप्राइज


टाइगर फिल्म 'वॉर' में आए थे नजर
बता दें कि टाइगर श्रॉफ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रौशन के साथ नजर आए थे। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने अपने ट्वीट में बताया था कि ये फिल्म नार्थ अमेरिका में ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके जलवे के सामने लास्ट वीक रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' की चमक फीकी पड़ गई है। फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए थे। इसके बाद भी हर दिन कमाई के आंकड़े शानदार रहे हैं। 11 दिन में फिल्म 250 करोड़ के ऊपर कमा चुकी थी। इसका कंटेंट और शानदार एक्शन फिल्म लवर्स और समीक्षकों दोनों को पसंद आया।


स्टूडेंट टीचर की 'वॉर'
फिल्म की कहानी 'कबीर' (ऋतिक रोशन) और उसके स्टूडेंट 'खालिद' (टाइगर श्रॉफ) के बीच चेज पर बेस्ड है। एक शातिर कल्पिट के पकड़ने के लिए उसी के ट्रेड किए स्टूडेंट को चुना जाता है।इसके बाद नजर आता है जबरदस्त एक्शन, बाइक, कार, की चेज, और हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह हैरान कर देने वाली फाइट। फिल्म की कहानी में कई ट्विस्ट भी हैं और एंड भी सरप्राइजिंग है।
feature@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk