56

इंस्पेक्टर लगाए गए थे सुरक्षा व शांति व्यवस्था में

530

दरोगा संभाल रहे थे शांति व सुरक्षा की कमान

3200

सिपाही भी श्रीराम जन्म भूमि फैसले को लेकर सुरक्षा में तैनात रहे

03

कंपनी पीएसी के जवान भी कर रहे फ्लैग मार्च

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही फोर्स, डीएम व एसपी एक साथ भ्रमण कर लेते रहे जायजा

PRAYAGRAJ: श्रीराम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनहोनी की आशंका को लेकर डिस्ट्रिक्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सिर्फ पुलिस ही नहीं प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। शहर से गांव तक शुक्रवार से शुरू फ्लैग मार्च शनिवार की देर रात तक चलता रहा। सख्त सुरक्षा घेरे व अफसरों की पूर्व में की गई मेहनत से भी अधिक लोगों की सूझबूझ के सार्थक रिजल्ट देखने को मिला। फैसले के पहले दिन पूरे डिस्ट्रिक्ट में भाई चारे के साथ शांति व्यवस्था कायम रहा। जिले का हर व्यक्ति पूरी ईमानदारी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पीछे नहीं दिखा। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध एक ही गाड़ी से भ्रमण कर जायजा लेते रहे।

24 घंटे पुलिस रही गश्त पर

आस्था और धर्म से जुड़े श्रीराम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद के वर्षो पुराने विवाद का अध्याय शनिवार को समाप्त हो गया। इस मसले पर फैसला आने के कई दिन पहले से ही शांति व्यवस्था को लेकर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी थी। फैसले के पहले दिन शनिवार को सिटी के चप्पे-चप्पे पर फोर्स देखने को मिली। जिन गलियों में चार पहिया वाहन नहीं जा सके, वहां बाइक सवार जवान गश्त करते हुए दिखाई दिये। शहर का शायद ही कोई ऐसा चौराहा व मोहल्ला रहा होगा जहां पुलिस की तैनाती नहीं रही हो। हर चौराहे व मोहल्ले में पुलिस के और पीएसी के जवान मूवमेंट करते हुए नजर आए।

चप्पे पर रही पुलिस की नजर

मिश्रित आबादी वाले इलाके करेली, धूमनगंज, शाहगंज, कोतवाली, कीडगंज एरिया पर थी विशेष नजर

इन क्षेत्रों में पुलिस संग पीएसी के जवानों का मूवमेंट बराबर बना रहा, एलआईयू सहित क्राइम ब्रांच भी एक्टिव रही

शादी वर्दी में भी बाइक से पुलिस के जवान क्षेत्र में गश्त करते दिखे, इनकी नजर खास कर चौराहों व मॉल पर थी

पुलिस सहित खुफिया जांच एजेंसी मंदिर व मस्जिद के आसपास भी शुक्रवार रात से ही नजर गड़ाए रहे

एडीजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी गंगापार व यमुनापार सहित सभी सीओ क्षेत्र में भ्रमण पर रहे

एसएसपी सोशल मीडिया से बराबर सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट और उसकी गंभीर की मानीटरिंग की गई

जिले में पूरी तरह शांति का माहौल है। शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए लोगों ने जो सहयोग किया उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। धर्म गुरुओं का सहयोग भी अतुलनीय है। पुलिस रविवार को भी इसी तरह से एक्टिव रहेगी।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज,

एसएसपी प्रयागराज