शनिवार को करेली के पालकी गेस्ट हाउस में स्वास्थ्य विभाग ने लगाए हज पर जाने वाले यात्रियों को टीके

ALLAHABAD: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को करेली स्थित पालकी गेस्ट में हज यात्रियों का टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस मौके पर यात्रा पर जाने वाले 218 हज यात्रियों को टीके लगाए गए। जिला प्रशासन के निर्देश पर 26 से 28 मई के बीच टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

65 फीसदी का टीकाकरण पूरा

जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ। एएन मिश्रा ने बताया कि तीन दिनों में कुल 330 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कुल मिलाकर अब तक 65 फीसदी हज यात्रियों का टीकाकरण हो चुका है और बचे हुए लोगों को स्टैनली रोड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में टीका लगाया जाएगा।

क्यों लगाया जाता है टीका

डॉ। मिश्रा बताते हैं कि हज यात्रा जाने वाले यात्रियों को गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए चार तरह की वैक्सीन से तैयार टीका लगाया जाता है, जिससे की कई देशों से आए हजारों लोगों के बीच उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। प्रशासन के निर्देश पर पवित्र रमजान माह से पहले टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया है। इस मौके पर हज यात्रियों को विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई।