यूपी बोर्ड परीक्षा के सेंटर्स बनाने में गड़बड़ी को लेकर प्रत्यावेदन जमा करने की बढ़ी डेट

19 नवम्बर तक स्कूल प्रबंधक डीआईओएस आफिस को ऑनलाइन भेज सकेंगे प्रत्यावेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बनाने में हुए खेल के बाद लगातार प्रत्यावेदन आ रहे थे। लेकिन बोर्ड की तरफ से प्रत्यावेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय ही दिया गया था। स्कूलों की समस्याओं और मामले को तूल पकड़ता देख आखिरकार शासन की ओर से ऑन लाइन प्रत्यावेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 14 नवम्बर से बढ़ाकर 19 नवम्बर तक कर दी गई। इस बारे में शासन में संयुक्त सचिव जय शंकर दुबे की ओर से सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि डीआईओएस द्वारा ऑन लाइन चयनित केन्द्र निर्धारण सूची को प्रिंसिपल के सम्यक परीक्षण हेतु अपने जनपदों में समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित कराकर प्रिंसिपलों से आपत्तियां और शिकायतों से संबंधित प्रत्यावेदन ऑन लाइन 19 नवम्बर तक ले।

27 तक करें आपत्तियों का निस्तारण

केन्द्र की प्रस्तावित सूची जारी होने के बाद से उसको लेकर विवाद बढ़ने लगा। लगातार स्कूलों की ओर से प्रत्यावेदन देकर निधार्रित मानक से अधिक दूरी पर केन्द्र बनाने आदि की समस्याओं को लेकर दिए जा रही आपत्तियों के निस्तारण की समय सीमा में भी बदलाव किया गया है। शासन की ओर से जारी निर्देश में आपत्तियों के निस्तारण के लिए समय सीमा 22 नवम्बर से बढ़ाकर 27 नवम्बर कर दिया गया है।