बीते कुछ वक्त से सुनील किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर वह काफी अच्छा फील कर रहे हैं. खास तौर पर इसलिए क्योंकि उन्हें इसमें एक डायरेक्टर का रोल करने का मौका मिल रहा है. खालिस एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाने वाले सुनील का कहना है कि कुछ नया करने की चाह में उन्होंने ये फिल्म साइन की.

आप इस फिल्म में एक डायरेक्टर का रोल कर रहे हैं?


हां, मैं अमर जोशी नाम के डायरेक्टर का रोल कर रहा हूं. वह एक असली कहानी पर फिल्म बनाना चाहता है. बनारस में उसका एक वीडियो पार्लर है मगर वह एक डायरेक्टर बनना चाहता है. इस फिल्म में रोमांस है, ह्यूमर है और तकलीफें हैं. मुझे लगता है हर कोई इस फिल्म से रिलेट करेगा.

अचानक कॉमेडी करने के फैसले के पीछे क्या वजह है?


इंडियन सिनेमा बदल रहा है और मुझे लगता है कि एक्शन की थोड़ी ओवरडोज हो गई है. मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैंने कॉमेडी करने का डिसीजन लिया. द डर्टी पिक्चर, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों से इतना साफ है कि ऑडियंस की एक्सेप्टेंस बढ़ी है. मुझे राउडी राठौर में अक्की बहुत पसंद आया. मैंने ये फिल्म लंदन में देखी और ये फिल्म हाउसफुल थी.

कई एक्टर्स अब आइटम नंबर कर रहे हैं. आपका क्या   इरादा है?


अगर स्क्रिप्ट की जरूरत होगी तो मैं इसे पक्का करूंगा.

रीसेंटली आप हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल के साथ जुड़े रहे...


मैं हमेशा स्पोट्र्स को लेकर पैशनेट रहा हूं. मेरा दिन सुबह पांच बजे शुरू होता है और रात 10 बजे खत्म होता है. यहां तक कि मेरे डैड भी अपने दिन की शुरुआत स्विमिंग और वॉकिंग से करते हैं, जबकि मेरी मां योगा करती हैं.