- एमएसएसई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और लीड बैंक के साथ फिक्की फ्लो मेंबर्स ने की इंटरप्रेन्योरशिप पर बात

KANPUR: अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रही महिलाओं के लिए गवर्नमेंट की मदद लेना अब काफी आसान है। एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की ओर से न सिर्फ ऐसी महिलाओं की फाइनेंशियली मदद की जा रही है बल्कि उन्हें बिजनेस को चलाने के लिए गाइडेंस भी मुहैया कराया जा रहा है। यह जानकारी एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार अग्निहोत्री ने फिक्की फ्लो की वर्कशॉप में दी। स्वरूप नगर स्थित एक होटल में हुई इस वर्कशॉप में फिक्की फ्लो कानपुर चेप्टर की मेंबर्स शािमल हुई थीं। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा से आए ऑफिसर्स ने भी महिला उद्यमियों के लिए लोन के ऑप्शंस को लेकर जानकारी दी। वर्कशॉप में डॉ.रूबी चावला ने इंटरपे्रन्योरशिप के लिए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान फिक्की फ्लो कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ.अनुराधा वाष्र्णेय, वाइस चेयर डॉ.आरती गुप्ता, डॉ.विनीता भार्गव, रितु लार्ड प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।