कॉर्कस्क्रयू कल्र्स को मैनेज करने के लिए आपको कटिंग, वॉशिंग और स्टाइलिंग वगैरह जैसी बातों पर ध्यान देना होगा.

WashingCurly hair girl

कर्ली हेयर के लिए सही प्रोडक्ट सेलेक्ट करना काफी इम्पॉर्र्टेंट है. बालों पर मॉइश्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर यूज करें और महीने में एक बार डीप कंडीशनिंग जरूर करें. महीने में एक बार हॉट ऑयल थेरेपी लेना भी ना भूलें.

Drying

बालों को नेचुरली सूखने दें अगर ब्लो ड्रायर से सुखा रहे हैं तो ड्रायर के साथ डिफ्यूजर यूज करें. डिफ्यूजर को हेयरड्रायर के साथ अटैच किया जाता है. हेयरड्रायर की सेटिंग हमेशा लो रखें. बाल सुखाने के बाद मूज या सिरम इस्तेमाल करें.

Styling

कॉर्कस्क्रयू कल्र्स पर हेयरब्रश यूज ना करें इसके बजाय वाइड-टूथ कॉम्ब का इस्तेमाल करें. आप बालों को डिटेंगल करने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बालों को हल्का गीला होने पर स्टाइल दे लें फिर इन्हें नेचुरली सूखने दें. बालों पर कोई भी अल्कोहल वाला प्रोडक्ट यूज करने से बचें.

Cutting

बालों की ट्रिमिंग 4 से 6 वीक्स पर कराते रहें ताकि ये प्रॉपर शेप में रहें और स्प्लिट-एंड की वजह से ड्राई ना दिखें.