मतदान के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग

Meerut। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को जनपद के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी में संपन्न हुई। 3 चरण में आयोजित इस ट्रेनिंग में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग पर मंगलवार को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग दी गई। नोडल अधिकारी (कार्मिक)/सीडीओ आर्यका अखौरी के नेतृत्व में जनपद के 2739 पोलिंग बूथ और 1198 पोलिंग सेंटर्स पर तैनात 22 जोन और 233 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा सभी जोन और सेक्टर पर तैनात 10 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण दिया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी पर विधानसभावार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत कराई गई।