एस्प्रिन

दो एस्प्रिन को लेकर उसका पाउडर बना लें और उसे शैम्पू में मिक्स करके बालों में लगाएं और जब झाग हो जाए तो थोड़ी देर के लिए छोड़ दें उसके बाद बालों को धोलें. उसके बाद में फिर से नॉर्मल शैम्पू से सिर धो लें. एस्प्रिन में सैलिसिलेट्स होते है जो किसी भी डैंडरफ शैम्पू में एक्टिव इंड्रीडियंट्स होते हैं जिसमें सैलिसिलिक एसिड होता है.

नैच्युरल ऑयल

डैंड्रफ की एक वजह होती है ड्राय स्कैल्प , इसीलिए स्कैल्प को मॉस्च्योराइज रखने के लिए आप कोकोनट ऑयल, आल्मंड ऑयल या फिर ऑलिव ऑयल से सिर की चंपी(मसाज) कर सकते हैं. बस आपको सिर की चंपी करने से पहले ऑयल को गर्म कर लें. ऑयल गर्म करते टाइम ध्यान रखिएगा कि सिर्फ इतना गर्म हो कि आप उसे आराम से स्कैल्प पर लगा सकें.

चंपी के बाद सिर को टॉवल से कवर करके रात भर के लिए छोड़ दें और दूसरे दिन शैम्पू से सिर धो लें. किसी भी रेग्युलर शैम्पू से सिर धोया जा सकता है.

विनेगर

विनेगर को यूज करके स्कैल्प को फ्लेकी होने से रोका जा सकता है. सिर धोने के बाद दो कप एप्पल सिडार विनेगर को दो कप पानी में मिक्स करके बालों में अच्छे से रिंस कर लें. इसके अलावा व्हाइट विनेगर को स्कैल्प पर रात भर लगाकर छोड़ दीजिए औऱ दूसरे दिन रेग्युलर शैम्पू से सिर धो लीजिए.

बेकिंग सोडा

कुछ दिन बालों को शैम्पू से ना धोकर बेकिंग सोडा से सिर धोइए. स्कैल्प पर बेकिंग पाउडर को रब कीजिए और अच्छे से धो लीजिए.

नेच्युरल ट्रीटमेंट बाकि किसी भी ट्रीटमेंट से बेस्ट होता है क्योंकि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है और रेग्युलरली फॉलो करने से प्रोब्लम जड़ से खत्म हो जाती है.