Buy the perfect one

  1. ऐसे चीज जो क्रैक हो रहे हों, उन्हें ना लें.
  2. प्लास्टिक में रैप किया हुआ चीज ना लें.
  3. ये भी देखें कि उसमें से खराब या पंजेंट स्मेल ना आ रही हो.   


Store it well  

  1. चीज को ऐसे फूड के साथ स्टोर ना करें जो खुशबू वाले हों क्योंकि चीज जल्दी स्मेल एब्जॉर्ब कर लेता है.
  2. चीज को प्लास्टिक में रैप करके स्टोर ना करें. इसके बजाय उसे चीज पेपर में कवर करके किसी कंटेनर के अंदर रखें.
  3. चीज को जितना जल्दी हो सके कन्ज्यूम कर लें.


Make the best use

  1. चीज को डिशेस में यूज कर रहे हों तो उसे लास्ट में डालें.
  2. चीज जब ठंडा होता है तो इसे ग्रेट करना आसान होता है.
  3. चीज का फ्लेवर चेंज करने के लिए हब्र्स और स्पाइसेस को यूज किया जा सकता है.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Food News inextlive from Food News Desk