नई दिल्ली (एजेंसियां)। Titan Submarine Destroyed : अटलांटिक महासागर में रविवार को लापता हुई टाइटन सबमरीन को लेकर एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौसेना को लापता टाइटन सबमरीन का मलबा मिल गया है। कहा जा रहा है कि 22 फुट की टाइटन सबमरीन में कुछ दिन पहले विस्फोट हुआ था। इसकी वजह से इस पर सवार सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई। रविवार से सबमरीन के लापता होने के बाद से अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन की खोज टीमों ने सर्च आपरेशन तेजी से शुरू कर दिया था। इस सबमरीन पर सवार लोग टाइटैनिक के अवशेष देखने गए थे।

टाइटन सबमरीन का मलबा मिला
टाइटन सबमरीन को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशनगेट ने कहा कि सबमरीन के सभी पांच पैसेजंर की डेथ हो गयी है। यह सभी पैसेंजर की फैमिली के लिए बहुत दुखद समय है। टाइटैनिक के मलबे से करीब 1,600 फीट दूर समुद्र तल पर एक लापता टाइटन सबमरीन का मलबा मिला है। इसके मलबे व हालातों को देखकर लग रहा है कि प्रेशर चैंबर में विस्फोट हुआ है। हालांकि इसकी असली वजह जांच के बाद सामने आएगी।

सबमरीन पर सवार थे ये पांच लोग
इसके साथ ही ओशनगेट के कहा कि हमने टाइटन सबमरीन में ओशनगेट एक्सपीडिशन के संस्थापक और सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, प्रसिद्ध फ्रांसीसी गोताखोर पॉल-हेनरी नार्गोलेट, पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान को खो दिया गया है। इन सभी लोगों में रोमांच की एक अलग भावना और दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा के लिए गहरा जुनून था।

International News inextlive from World News Desk