बंगाल के विकास का जवाब नहीं

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री मम्ता बनर्जी पर नरेंद्र मोदी के हमलों का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने मोदी को गुजरात का कसाई करार दिया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट की आलोचना करते हुए कई ट्वीट कर लिखा है कि गुजरात के कसाई बंगाल में आसमान से उतरे हैं. उनके पास बंगाल के विकास मॉडल का कोई जवाब नहीं है. इसलिए, (वह) निजी हमले कर रहे हैं. जिसपर बीजेपी ने एक बार फिर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस और मम्ता को नसीहत देते हुए कहा है कि तृणमूल को अपनी इन आलोचनाओं को अपनी प्रगति के तौर पर लेना चाहिए.

हमें आप से यह उम्मींद नहीं थी

ओब्रायन द्वारा मोदी की आलोचनाओं से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रीरामपुर की रैली में ममता बनर्जी पर फिर से निशाना साधा था. जिसुपर ओब्रायन ने ट्वीट किया, गुजरात का कसाई अपनी पत्‌नी का ख्याल नहीं रख सकता. वह इस महान राष्ट्र का ख्याल कैसे रखेगा. ममता बनर्जी के प्रति दो महीने तक नरम रुख अपनाने के बाद बीते तीन हफ्तों में दूसरी बार उन पर निशाना साधते हुए मोदी ने सारदा घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा कि उन्हें तृणमूल प्रमुख से यह उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि सारदा सरस्वती का दूसरा नाम है, उनकी हर जगह पूजा होती है और यह सारदा एक चिटफंड में बदल गई ममता जी, हमें आपसे यह उम्मीद नहीं थी.

National News inextlive from India News Desk