बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : पूर्वांचल के जिलों में जेई, एईएस जैसी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए तमाम उपाय कर रही राज्य सरकार ने इस दिशा में एक और ठोस कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट ने पूर्वांचल मेंजापानी इन्सेफलाइटिस (जेई) और एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिण्ड्रोम(एईएस) से प्रभावित जिलों और बुंदेलखंड के जिलों के स्कूलों में 28 हजार आरओ वाटर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। इसकी मदद से राज्य सरकार बच्चों को पीने का साफ पानी मुहैया कराएगी ताकि वह इस तरह की जानलेवा बीमारियों और कुपोषण की चपेट में आने से बच सकें।

अल्ट्राफिल्ट्रेशन तकनीक से होंगे लैस

कैबिनेट ने बस्ती और गोरखपुर मंडल के जेई, एईएस से प्रभावित साल जिलों और बुंदेलखंड के सात जिलों में अल्ट्राफिल्ट्रेशन तकनीक से युक्त आरओ वाटर प्लांट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। करीब 25 लीटर क्षमता के ये आरओ 28,041 प्राथमिक विद्यालयों में लगाए जाएंगे। वहीं जो कंपनी इनकी स्थापना करेगी, उसे पांच साल तक इसकी मेंटेनेंस भी करनी होगी। वहीं राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन का यह दायित्व होगा कि कंपनी से वारंटी की अवधि में इसका रखरखाव सुनिश्चित कराएं। इस योजना पर राज्य सरकार 71।50 करोड़ रुपये व्यय करेगी। इसके लिए राज्य सरकार वर्ष 2018-19 की प्रथम अनुपूरक मांग से धनराशि की व्यवस्था करेगी।

बीपीएल को मिलेगा मुफ्त वाटर कनेक्शन, एपीएल के लिए चार्ज

पानी के अवैध कनेक्शन रेग्यूलराइज कराना जरूरी

National News inextlive from India News Desk