80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार

आज देश की राजधानी दिल्ली में अचानक से मौसम बदला मिजाज देखने को मिला. हालांकि सिर्फ दिल्ली ही नहीं यूपी समेत देश के और राज्यों में भी मौसम का बदला रुख साफ नजर आया. आज दिल्ली यूपी में बारिश और तेज हवाओं से यहां का तापमान काफी कम हो गया. सुबह के समय ही दिन में इतने काले घने बादल हो गए कि मानों दिन नहीं रात हो. यहां पर आंधी भी करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से आई. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जब कि बीते दिनों दिल्ली का हाल काफी बुरा था. यहां पिछले सप्ताह से गर्मी बढ़ती जा रही थी. करीब 4 दिन पहले यहां 9 मई को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा

वहीं यूपी भी इस मौसम के बदलते मिजाज से दूर नहीं रहा. यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत समेत कई जिलों में सुबह के समय अचानक मौसम बदल गया. कहीं बादलों की तेज गरज के साथ बारिश तो कहीं तेज आंधी आई. यहां भी दिन में अंधेरा सा हो गया. सड़कों पर लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा. हालांकि कुछ घंटे बाद मौसम थोड़ा सा साफ हो गया. दोपहर के समय कई इलाकों में धूप निकली, लेकिन इस दौरान यहां भी लोगों के गर्मी से झुलसते चेहरों पर थोड़ी राहत देखने को मिली. बताते चलें कि पिछले कई दिनों से लोगों का गर्मी और तेज धूप से बुरा हाल था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk