नई दिल्ली (पीटीआई)ग्लोबल आर्थिक मंदी की चिंताओं के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सोने के भाव मामूली रूप से 22 रुपये चढ़ कर 45,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 45,041 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के भाव 710 रुपये फिसल कर 47,359 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 48,069 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे।

सुरक्षित निवेश की ओर रुझान से बाजार को सहारा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 22 चढ़े। तपन का कहना था कि कच्चे तेल में आई भारी गिरावट के कारण ग्लोबल शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। लोगों के सुरक्षित निवेश की तलाश की वजह से घरेलू सराफा बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। उनका कहना था कि ब्याज की कम दरों और बांड में कम रिटर्न की वजह से साराफा बाजार को सहारा मिला।

कच्ची तेल की कीमतों में भारी गिरावट से बाजार लाल
ग्लोबल ट्रेंड का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। सोमवार को शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,941 अंक लुढ़क गया। बाजार की बड़ी गिरावट में निवेशकों के लिए करीब 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह गिरावट कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के साथ सोने के भाव 1,680 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 16.82 डाॅलर प्रति औंस रही।

Business News inextlive from Business News Desk