नई दिल्ली (पीटीआई)राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 455 रुपये उछलकर 41,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल प्राइज में रिकवरी और रुपये की कमजोरी से इस कीमती धातु में तेजी देखने को मिली है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना के भाव 41,155 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर बंद हुए थे।

रुपये में 36 पैसे की रही कमजोरी

हालांकि इस तेजी के बावजूद चांदी के भाव 1,283 रुपये लुढ़क कर 40,304 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 41,587 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर सोने के भाव में रिकवरी का असर घरेलू सराफा बाजार पर पड़ा और दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 455 रुपये उछल गए। दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले हाजिर रुपये में करीब 36 पैसे की कमजोरी रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव उछल कर 1,539 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव सपाट रूप से 15.65 डाॅलर प्रति औंस रहे। कोविड-19 के डर से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को 2,700 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। लोग सुरक्षित निवेश की रुख कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, सोने के भाव करीब 3 प्रति चढ़े। इस बढ़त में गलोबल शेयर में तेज गिरवट का असर रहा।

Business News inextlive from Business News Desk