RANCHI : नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम(एनटीएसई) 17 नवंबर को होगी। राज्यभर में 29 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 6852 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों को केंद्र में एंट्री 10 बजे तक मिलेगी। वैसे परीक्षार्थी 9.45 तक केंद्र में प्रवेश कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। परीक्षा केंद्र पर प्रवेशपत्र, कलम व पेंसिल ले जाना है। परीक्षा में सबसे अधिक रांची से 1673 तो सबसे कम दुमका से केवल 13 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जैक ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।

निगेटिव मार्किंग नहीं

परीक्षा के लिए रांची में तीन सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर हैं संत पॉल हाई स्कूल, संत मारग्रेट स्कूल व गोस्स्नर हाई स्कूल। इन तीनों सेंटर पर 1673 परीक्षार्थी शामिल होंगे। किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पहली पाली में मेंटल एबिलिटी टेस्ट होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरी पाली में स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट से एक-एक अंक के 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। दोनों पत्र में अलग-अलग क्वाइलिफाई करना जरूरी होगा। सामान्य, बीसी वन व टू तथा इडब्ल्यूएस के लिए क्वाइलिफाइंग मा‌र्क्स 40 प्रतिशत जबकि एससी व एसटी के लिए 32 प्रतिशत होगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को आधे घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।

किस जिले में कितने परीक्षार्थी

जिला- परीक्षार्थी

रांची-1673

रामगढ़-242

पलामू-65

पाकुड़- 112

लोहरदगा- 21

लातेहार- 198

कोडरमा- 157

खूंटी-105

जामताड़ा- 162

हजारीबाग- 439

गुमला- 56

गोड्डा- 39

गिरिडीह- 203

गढ़वा-40

पू। सिंहभूम- 853

दुमका- 13

साहेबगंज- 44

सरायकेला- 260

सिमडेगा- 17

प। सिंहभूम- 282

धनबाद- 700

देवघर- 154

चतरा- 149

बोकारो- 868