बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे
आज द्वारका के डीडीए ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी रैली को जब संबोधित करेंगे तो इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. द्वारका सीट से दो बार से यहां से चुनाव जीतने वाले प्रद्युम्न राजपूत बीजेपी उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के महाबल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री से होना है. सभी उम्मीदवार व पार्टियों के आला कमान काफी जोर शोर से जुटे हैं. कल की रैली में मोदी ने आप और कांग्रेस पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा.

वापसी की पुरजोर कोशिश में जुटी
दिल्ली में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस भी कुछ कम नहीं है. पिछले चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद वापसी की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी के बड़े नेता दिन रात चुनाव प्रचार में जुटें हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दिल्ली चुनाव में अपनी एकमात्र रैली करेंगी. वह बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर में लोगों को संबोधित करेंगी.

पुराने प्रदर्शन को हाईलाइट कर रही
पिछले विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह कमर कस चुकी है. आम आदमी पार्टी हर अपने पुराने प्रदर्शन को लोगों के बीच हाईलाइट कर प्रचार प्रसार में जुट है. इसके साथ ही आप भी बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधने में मशगूल है. पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. आज 25 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी जनसभाएं करेगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk