दक्षिण अफ्रीका ने की पहले बल्लेबाजी

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। आज इस मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता। इस दौरान विराट कोहली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का मौका दिया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम आमला और क्विंटन डि कॉक ने पारी ओपनिंग की। वहीं भारत की ओर से भवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी शुरू की।

भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी

आज भारतीय टीम की गेंदबाजी की वजह से अफ्रीकी बल्लेबाज पहले पांच ओवर में दस रन ही बना सके थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले विकेट के रूप में हाशिम अमला पवेलियन लौटे। यह 23 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को को कैच थमा बैठे थे। इसके बाद 20 रन बनाकर डि कॉक हार्दिक पांड्या को अपना कैच थमा बैठै। 13.1 गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड मिलर बिना खाता खोले ही लौटने को मजबूर हो गए।

इस प्रकार हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत की ओर से आज विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह लिस्ट में शामिल हैं। वहीं एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी,  इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायेलिह्ले जोंडो टीम में शामिल हुए हैं।

कप्तान राहुल द्रवि़ड़ ने कभी नहीं जीता वर्ल्ड कप, कोच बनकर अंडर 19 टीम को बनाया विश्व विजेता

Cricket News inextlive from Cricket News Desk