- प्रतिबंधित दवाओं के सेल को लेकर बनाए गए नए कानून के विरोध में बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर्स

Meerut: दवाइयों को लेकर बने नए कानून के विरोध में आज पूरे प्रदेश के मेडिकल स्टोर्स बंद रहेंगे। नतीजा, मरीजों और तीमारदारों दवाइयों के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।

नहीं मिलेंगी दवाएं

प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का रिकार्ड रखने संबंधी निर्देश को मेडिकल एसोसिएशन ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को पूरे प्रदेश के मेडिकल स्टोर्स बंद रहेंगे। डॉक्टर्स इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। ऐसे में क्लीनिक खुलेंगे, लेकिन इनके आसपास मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे और डॉक्टर्स जो दवाएं लिखेंगे, वो मरीजों को मिल नहीं पाएंगी।

बड़ा कारोबार

मेरठ में छोटे-बड़े तीन हजार मेडिकल स्टोर हैं और एक दिन में लगभग भ्0 लाख रुपए का कारोबार होता है। लोग खैरनगर को दवा की मंडी के रूप में जानते हैं। यहां से आसपास के जिलों में भी दवाएं सप्लाई होती हैं।

वर्जन

पहले ये हड़ताल क्ब् को होनी थी, लेकिन फिर किसी कारणवश इसे आगे खिसका दिया था, लेकिन अब शुक्रवार को ये हड़ताल होगी, जिसमें सिटी की सारी मेडिकल स्टोर्स बंद रहेंगे।

- रजनीश कौशल, महामंत्री

मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन