फीरोजाबाद: गर्मी के मौसम में विद्युत संकट भी बढ़ता जा रहा है। एक तरफ विद्युत संकट बढ़ रहा है, दूसरी ओर विभागीय अधिकारी सुधार कार्यक्रम में तेजी से लगे हुए हैं। शहरी क्षेत्र में भी नई लाइनें व पोल गाढ़ने का कार्य चल रहा है, वहीं बिजली केंद्र पर भी पुराने उपकरण बदले जा रहे हैं, ताकि जनता को विद्युत संकट से निजात मिल सके। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता केके वर्मा ने बताया जनता को सहूलियत दिलाने के विभागीय प्रयास चल रहे हैं। करोड़ों रुपये से विद्युत सुधार कार्य चल रहे हैं। पुराने जर्जर तार बदलते हुए नए लगाए जा रहे हैं। नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया आसफाबाद स्थित बिजली घर पर विद्युत सुधार संबंधी कार्य बुधवार सुबह शुरू होगा। इसके चलते सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पूरे शहर की विद्युतापूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने बताया तीन घंटों के लिए आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने शहरी जनता से इस कार्य में सहयोग की अपील की है।