कानपुर। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और इससे लगे पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इससे सटे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

चार दिनों बाद लौटने लगेगा मानसून

अगले दो से तीन दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में पश्चिमोत्तर भारत के कुछ स्थानों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी।

मौसम : तीन से चार दिनों बाद वापस लौटने लगेगा दक्षिण पश्चिम मानसून,दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार

तटीय इलाकों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरि और करईकल के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में आंधी-पानी की आशंका है।

National News inextlive from India News Desk