सरकारी बजट का दुरुपयोग, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

फ्लाइंग स्क्वायड के इंस्पेक्शन में स्कूलों में मिली गड़बडि़यां

Meerut। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए बने शौचालय स्टोर बन गए हैं। सिलेंडर की व्यवस्था के बावजूद चूल्हे पर बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा है। जबकि कई स्कूलों में सिर्फ कागजों में ही बच्चों को मिड डे मील खिलाया जा रहा है। ये खुलासा फ्लाइंग स्क्वायड के तीन दिवसीय इंस्पेक्शन रिपोर्ट में हुआ है। 16 स्कूलों की चेंकिंग में टीम को भारी गड़बडि़यां मिली है। एडी बेसिक डॉ। अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जा रही है।

16 स्कूल में चेकिंग

शासन की ओर से मिले चेकिंग के निर्देशों के तहत गठित 4 सदस्यीय टीम ने जिले के अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 16 स्कूल जांचे गए। खाना बनाने में घटिया मसालों का इस्तेमाल पाया गया, जबकि कुछ स्कूलों में खराब फलों का वितरण भी मिला। इसके अलावा ज्ञानपुर के स्कूल में बिना खाना दिए ही रिकार्ड में वितरण दिखा दिया गया। टीम ने ज्ञानपुर, सलेमपुर, अब्दुल्लापुर, जैनपुर, समसपुर, महलका, महल, श्यामपुर के प्राइमरी और अपरप्राइमरी स्कूलों की जांच की। इस दौरान किसी भी स्कूल में प्रॉपर व्यवस्थाएं नहीं मिली।