नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को चल रहे टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड से बात की और टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने असिस्टेंट कोच पीयूष दुबे से भी बात की। फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मनप्रीत से कहा कि पूरी टीम ने इतिहास रचा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज मनप्रीत की आवाज तेज और स्पष्ट है जबकि उस दिन सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद (जब भारत बेल्जियम से हारा था) थोड़ी धीमी थी। पीएम मोदी से बात करने के बाद मनप्रीत ने पूरे दौरान हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।


आज हर देशवासी खुश हो रहा है
इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बधाई देते हुए कहा कि भारतीय हॉकी टीम को बहुत बधाई जिन्होंने 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर खुशी लाईं। टीम ने अपने प्रदर्शन से पदक जीतकर 135 करोड़ भारतीयों का दिल भी जीता है। 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर मेडल जीता है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत ने आखिरकार कर दिखाया। यह ठीक है कि गोल्ड मेडल नहीं मिलने की कसक है लेकिन हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर 135 करोड़ लोगों का सर ऊंचा कर दिया। इतने सालों के बाद मिली उपलब्धि के बाद आज हर आदमी खुश हो रहा है।
जर्मनी को हराना बहुत बड़ी बात
इसके अलावा हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद एक ऐसी दीवार को तोड़ा है जो बहुत समय से नहीं हो पा रहा था। जर्मनी को हराना बहुत बड़ी बात है। भारत ने जीतकर सिर्फ मेडल ही नहीं जीता बल्की देशभर के लोगों का दिल जीता है। 41 साल ल लेकिन हर भारतीय का सपना आखिरकार गुरुवार को साकार हो गया क्योंकि पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर यहां ओई हॉकी स्टेडियम - नॉर्थ पिच में कांस्य पदक जीता। द मेन इन ब्लू ने एक मजबूत जर्मन टीम के खिलाफ वापसी करने के लिए फुल फ्लैक्सबिलिटी, ताकत और जीत की भावना दिखाई। इसके साथ ही खिलाड़ियों के घर पर भी खुशियां मनाई जा रही है।

National News inextlive from India News Desk