टोक्यो (रायटर्स)। यूक्रेन की महिला टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना और फ्रांस के गेल मोनफिल्स के लिए ओलंपिक में पदक जीतना उनकी निजी जिंदगी की खुशियों से बढ़कर है। यही वजह है कि यह कपल हनीमून छोड़कर ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंचा है। जहां दोनों अपने-अपने देश की तरफ से ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें एलिना और गेल दोनों ही वर्ल्ड क्लाॅस टेनिस प्लेयर हैं। इस बार उनके फैंस को अपने स्टार खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद होगी।

एक हफ्ते पहले हुई थी शादी
एलिना और गेल ने पिछले शुक्रवार स्विट्जरलैंड में एक शानदार आउटडोर समारोह में शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन ओलंपिक के चलते वह हनीमून पर नहीं जा पाए और अब काम पर वापस आ गए हैं।स्वितोलिना ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ को बताया, "हम एक साल में इतनी सारी प्रतियोगिताएं करने के आदी हैं, इसलिए आराम करने का समय नहीं है। अब टेनिस और ओलंपिक पर ध्यान देने का समय है। किसी भी एथलीट के लिए यहां होना बहुत खास है। हनीमून की अब नवंबर में प्लाॅनिंग होगी।"

विलियम्स का हराया था एलिना ने
बता दें स्वितोलिना 21 साल की थीं और दुनिया में 20वें स्थान पर थीं, जब उन्होंने रियो में महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में अमेरिका की दिग्ग्ज विलियम्स को बाहर कर दिया था लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में चेक पेट्रा क्वितोवा से हारकर अपनी ऐतिहासिक जीत हासिल करने में विफल रही।स्वितोलिना के लिए इस बार का ओलंपिक अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारने पर होगा। वह कोर्ट में जमकर पसीना बहा रही हैं।

टोक्यो में होगी कड़ी जंग
सिंगल मैचों में खेलने के अलावा, मोनफिल्स और स्वितोलिना क्रमशः डबल्स में फ्रांस और यूक्रेन का प्रतिनिधित्व करेंगे। मोनफिल्स जेरेमी चारडी के साथ जोड़ी बना रहे हैं, जबकि स्वितोलिना दयाना यास्त्रेमस्का के साथ मिलकर कोर्ट पर उतरेंगी। बता दें ये मैच 24 जुलाई से एरिएक टेनिस पार्क में शुरू होंगे।