टोक्यो (एपी)। अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल देखने के लिए अब लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। टोक्यो ओलंपिक ऑर्गेनाइजर्स ने स्थानीय निवासियों के लिए एक हाई एंड हाॅस्पिटैलिटी पैकेज की व्यवस्था की है, जिसकी कीमत 60,000  डाॅलर यानी 43 लाख रुपये है। इस पैकेज में दर्शक को ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी देखने का मौका मिलेगा। साथ ही नौ दिनों तक ट्रैक और फील्ड गेम्स भी देख सकते हैं। यहां आपको बैठने के लिए लग्जरी सीट मिलेगी और लंच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि आयेजनकर्ताओं ने एक छोटा पैकेज भी उपलब्ध कराया है जिसकी कीमत 1500 डाॅलर यानी एक लाख रुपये है।

शहर में होटलों के रेट बढ़े

2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकटों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। अगले साल जुलाई से शुरु होने वाले खेल के इस महाकुंभ को देखने दूर-दूर देश से लोग आएंगे। ऐसे में जापान के टोक्यों शहर के होटलों के रेट भी बढ़ गए हैं। खासतौर से जो दर्शक अमेरिका या यूरोप से आ रहे हैं उनकी जेब काफी ढीली होने वाली है। लाॅस एंजेल्स में एक स्पोर्ट एजेंट ब्रेंट फेल्डमैन ने एपी से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस बार ओलंपिक देखने जा पाउंगा।' लगातार पिछले सात ओलंपिक देख रहे फेल्डमैन कहते हैं, 'मध्यम परिवार के लिए इस बार ओलंपिक देखना इतिहास में सबसे महंगा साबित होने वाला है।'

महंगे टिकट की क्या है वजह

महंगे टिकट को लेकर आयोजनकर्ताओं का कहना है, ये हाॅस्पिटैलिटी पैकेज उन धनी लोगों के लिए है जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर ओलंपिक का मजा ले सकते हैं। इस पैकेज की भारी कीमत की वजह इनमें मिलने वाली सुविधाएं हैं। यहां आपको स्पेशल शैंपेन, शेक और बियर वगैरह मिलेगी। यही नहीं लंच बनाने के लिए इंटरनेशनल शेफ को बुलाया गया है। इसके अलावा दर्शकों को पर्सनल सर्विस भी मुहैया कराई जाएगी ताकि उन्हें जब भी कोई जरूरत हो तो बता सकें। यही नहीं हाॅस्पिटैलिटी पैकेज में दर्शक को सेलेबि्रटीज से भी मिलने का मौका मिलेगा।

टोक्यो ओलंपिक में दिए जाएंगे कचरे से बने गोल्ड मेडल

आयोजन में खर्च होंगे एक लाख करोड़ रुपये

टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 24 जुलाई 2020 को होगा। जापान ने इन खेलों की मेजबानी पर लगभग 20 अरब डॉलर (करीब 137755 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं। हालांकि ओलंपिक आयोजन पर होने वाले खर्चो का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। खेलों के लिए आठ नए स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से पांच का काम समाप्त हो गया है। नेशनल स्टेडियम 125 करोड़ डॉलर (करीब 8609 करोड़ रुपये) की लागत से तैयार किया गया है, जिसे इस साल के आखिर तक खोल दिया जाएगा।टोक्यो में आइओसी के कोर्डिनेशन कमिशन के प्रमुख जॉन कोट्स ने कहा, 'उत्साह लगातार बढ़ रहा है। आप टिकटों की बिक्री में अभूतपूर्व दिलचस्पी से इसका अनुमान लगा सकते हैं।'जापानी लोगों की टिकटों की मांग आपूर्ति से 10 गुना या इससे अधिक है। विदेशों से भी टिकटों की भारी मांग है। जापान में हाल में अनाधिकृत तरीके से टिकटों की फिर से बिक्री करने पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया गया था और तमाम खामियों के बीच इस कानून की असली परख होगी।