हैदराबाद (एएनआई)। भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ओलंपिक के लिए टोक्यो जा रही हैं। सानिया और अंकिता की जोड़ी को सोमवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने पुष्टि की। इस महीने की शुरुआत में, सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को टोक्यो 2020 में महिला युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करने की पुष्टि की गई थी। यह दोनों भारत के पदक की दावेदार भी हैं।

चार ओलंपिक खेलने वाली पहली महिला एथलीट
सानिया अब चार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला एथलीट बनने के लिए तैयार हैं, जब वह 23 जुलाई से टोक्यो 2020 में खेलेंगी, जबकि अंकिता रैना शोपीस इवेंट में डेब्यू करेंगी। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने भी पुरुष एकल में वापसी के आधार पर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह जापान में इस जोड़ी से जुड़ेंगे।

दिग्गज खिलाड़ी पहुंच चुके टोक्यो
अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों का पहला दल जापानी की राजधानी में उतर चुका है। दिग्गज एमसी मैरी कॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, तीरंदाज अतनु दास और दीपिका कुमारी के नेतृत्व में बॉक्सिंग टीम पुरुष और महिला भारतीय हॉकी टीमों के साथ रविवार को टोक्यो पहुंची।

जल्द ही अन्य खिलाड़ी भी जुड़ेंगे
अब तक बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, नौकायन, नौकायन, भारोत्तोलन और टेबल टेनिस जैसे 13 खेलों के एथलीट और सहयोगी स्टाफ जापान पहुंच चुके हैं। कुश्ती और एथलेटिक्स टीमों सहित शेष दल के जल्द ही उनके साथ जुड़ने की उम्मीद है।