चिबा (पीटीआई)। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कलाडजिंस्काया से हार गई हैं। इसी के साथ वह गोल्ड मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं, साथ ही अब उन पर एलिमिनेशन का खतरा भी मंडरा रहा है। विनेश के पास वेनेसा के इस दांव का कोई जवाब नहीं था। मौजूदा यूरोपीय चैंपियन वेनेसा ने अपनी रणनीति को पूरी तरह से अंजाम दिया क्योंकि विनेश को वेनेसा के सिर से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इसके बाद विनेश अपने विरोधी के चंगुल से छूट नहीं पाईं और मैच हार गईं।

विनेश फोगाट हारीं
अब अगर बेलारूसी फाइनल में नहीं पहुंची तो विनेश का ओलिपिक अभियान एक और दिल तोड़ने वाली विदाई के साथ समाप्त होगा। उन्हें रियो खेलों में चीन की सन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल हार का सामना करना पड़ा था, जहां उन्हें पैर में चोट भी लगी थी और उन्हें मैट से बाहर खींच लिया गया था। इस मुकाबले से पहले, विनेश ने रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता और छह बार की विश्व पदक विजेता सोफिया मैटसन को 7-1 से हराकर क्वाॅर्टर फाइनल का टिकट कटाया था।

अंशु मलिक हुईं ओलंपिक से बाहर
विनेश के अलावा एक और महिला रेसलर युवा अंशु मलिक रेपेचेज राउंड 1-5 से रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता रूस की वेलेरिया कोब्लोवा से हारने के बाद 57 किग्रा प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। बता दें इनके अलावा आज शाम को रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे।