- नई फसल आने में देरी से बढ़ रहे दाम

Meerut । टमाटर और प्याज के दाम एक बार फिर उछाल पर हैं। पुरानी फसल खत्म हो चुकी है और नई फसल अभी बाजार में आई नही है। ऐसे में टमाटर और प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे है। मंडी विशेषज्ञों की मानें तो अगले 15 से 20 दिन बाद टमाटर व प्याज के दाम में कमी आने की उम्मीद है।

पहाड़ी टमाटर खत्म

बरसात के मौसम में पहाड़ी टमाटरों की मेरठ समेत आसपास की मंडियों में सप्लाई होती है। अब सर्दियां शुरु होने को लेकिन नई फसल की आमद मंडियों में शुरु नही हो सकी है। ऐसे में बरसात टमाटर प्याज का बचा हुआ स्टॉक ही बढे हुए दाम पर बेचा जा रहा है।

अगले माह राहत

टमाटर और प्याज के बढ़ते हुए दाम को अब ग्वालियर और नासिक से आने वाली खेप ही राहत देगी। टमाटर और प्याज की नई फसल तैयार हो चुकी है लेकिन सप्लाई अभी शुरू नहीं हुई है। संभवता अगले माह नई फसल की खेप मंडी पहुंच जाएगी।

टमाटर का दाम - 55 से 60 रुपए किलो

प्याज का दाम- 50 से 55 रुपए किलो

वर्जन-

नई फसल तैयार है लेकिन अभी मंडियों में पहुंची नही है। अभी लगभगत 15 दिन के बाद प्याज व टमाटर के दाम कम होंगे।

- अशोक प्रधान, सब्जी मंडी अध्यक्ष

कोटस-

हर रसोई में सबसे ज्यादा प्याज व टमाटर का प्रयोग किया जाता है। लेकिन पूरा साल इन दोनो सब्जियों के ज्यादा ही रहे हैं।

- पूनम

टमाटर तो इस पूरे साल मंहगा ही बिका है। किसी काम 50 से कम नही रहा। आमद से नही ब्लैक मार्केटिंग से रेट लगातार बढृाया जा रहा है।

- अनिता

सब्जियों के दाम के रेट बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर बोझ बढाया जा रहा है।

- गीता