इराक में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है. सोमवार को तो हालत इतनी खराब हो गई कि इसे देश में पहली बार ऑफिशियली बहुत गर्म दिन डिक्लेयर कर दिया गया. साथ ही तमाम गवर्नमेंट ऑफिसेज में छुट्टी भी कर दी गई. दरअसल सोमवार को टेम्प्रेचर 51 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. गर्मी में तेजी रमजान की शुरुआत के साथ हुई है. गौरतलब है कि इस दौरान मुस्लिम दिन भर उपवास करते हैं और पानी तक नहीं पीते. ऐसे में लोगों के लिए गर्मी से निपटने में और भी मुश्किल हो रही है.

too hot to handle

जल्द राहत के आसार नहीं

इराक के वेदर डिपार्टमेंट के चीफ ली करीम ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार को गर्मी और बढऩे के आसार हैं. वीकेंड से पहले इसमें कमी आने के भी आसार नहीं हैं. उन्होंने बताया है कि 2010 में भी पारा एक बार 50.6 तक पहुंच गया था. हेल्थ मिनिस्ट्री ने लोगों को सलाह दी है कि वो धूप में बाहर जाने से बचने की कोशिश करें.

बिजली भी गायब

भीषण गर्मी की वजह से बगदाद, सेंट्रल सूबे दियाला और पूरे साउथ जोन में छुट्टी डिक्लेयर कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पहली बार है जब देश में इस तरह का कोई कदम उठाया गया है. पहले से ही इलेक्ट्रिक क्राइसिस से जूझ रहे देश में गर्मी के कहर ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. लोगों ने कहा कि उन्होंने कमरों में पानी भरकर उसे थोड़ा ठंडा किया और उसमें किसी तरह से अपना दिन बिता रहे हैं.

too hot to handle

ब्रिटेन में भी हाल-बेहाल

उधर ब्रिटेन में भी गर्मी की वजह से हाल-बेहाल है. यहां पर सोमवार को ग्रेवसेंड केंट में 29.1 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया. यह टर्की की राजधानी इस्तांबुल, इंडियन सिटी मुंबई और इबिजा से ज्यादा है. इन तीनों जगहों का टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस है. गर्मी से परेशान हजारों लोगों ने साउथ कोस्ट बीचेज का रुख किया. उधर वेदर रिपोर्ट में मंगलवार को भी 29 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रहने की बात कही गई है. जबकि बुधवार को इसके 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.

इस बीच एक्सपर्ट्स ने देश के लोगों को वॉर्न किया है कि अधिक गर्मी और ह्यूमिड कंडीशंस के चलते लोगों को स्लीपिंग प्रॉब्लम हो सकती है. साथ ही यह हेल्थ के लिए भी रिस्की हो सकता है.

National News inextlive from India News Desk