1- अमेरिका

अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 8133.5 टन सोना है। इसके साथ ही अमेरिका इस मामले में दुनिया के टॉप टेन देशों में पहले नंबर पर है। गोल्ड की यह मात्रा जर्मनी, आएमएफ और इटली के कुल स्वर्ण भंडार के बराबर है। सोने की मात्रा के साथ अमेरिका दुनिया में गोल्ड रिजर्व के मामले में नंबर वन है। अमेरिकी सोने का यह रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 74.9 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

2017 में भारत की 5 ताकतवर महिलाएं, जिनका लोहा मानती है दुनिया

2- जर्मनी

3373 टन गोल्ड रिजर्व है। सोने की इस मात्रा के साथ जर्मनी गोल्ड रिजर्व के मामले में दूसरे नंबर पर है। कोल्ड वार के दौरान सोवियत कंट्रोल वाले जर्मनी का सोना तितर-बितर हो गया। माना जाता है कि वह सोना न्यू यार्क में फेडरल रिजर्व बैंक, द बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक द फ्रांस में बंट गया। अभी हाल ही में इसमें से आधा के करीब सोना वापस फ्रैंकफर्त पहुंच गया। जर्मन सोने का यह रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 68.9 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

2017 की पांच सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली तस्वीरें, विराट-अनुष्का की शादी भी रह गई पीछे

3- आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास दुनिया में तीसरे नंबर पर गोर्ल्ड रिजर्व है। इसके पास 2814 टन सोना है। आईएमएफ दुनिया में मिल कर काम करने वाले 189 देशों का एक संघ है। 1944 में जब इस कोष का गठन हुआ था तो सदस्य देशों ने अपने कोटे की रकम का 25 प्रतिशत गोल्ड के रूप में दिया था।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

BB Ki Vines से लेकर निशा मधूलिका तक इन टॉप 10 वीडियोज ने 2017 में लूटा इंडिया वालों का दिल

4- इटली

चौथे नंबर पर 2451 टन गोल्ड रिजर्व के साथ इटली है। किसी भी देश के गोल्ड रिजर्व की मालिक वहां की सरकार होती है। उस सोने का प्रबंधन वहां की केंद्रीय बैंक के पास होता है। लेकिन इटली के सोने की मालिक वहां की बैंका द इटालिया है। यहां का कुछ सोना रोम में है और कुछ विदेशों में जिनमें स्विस नेशनल बैंक, द फेडरल रिजर्व बैंक इन न्यू यॉर्क और बैंक ऑफ इंग्लैंड शामिल है। इटली में सोने का यह रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 67.3 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

दुनिया की 10 नामचीन यूनिवर्सिटी से मुफ्त पढ़ाई!

5- फ्रांस

2435.9 टन सोने के साथ फ्रांस दुनिया में पांचवे नंबर पर है जिसके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है। फ्रांस ने 1950 और 1960 के दशक में सबसे ज्यादा सोना गोल्ड रिजर्व के रूप में कन्वर्ट किया था। फ्रांस में सोने का यह रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 64.9 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

दुनिया की 10 सस्ती एयरलाइंस : टॉप पर Air Asia, करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

6- चीन

चीन के पास 1842.6 टन सोने का भंडार है। ऑस्ट्रेलिया और रूस के बाद यह दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का उत्पादन करता है। चीन का यह गोल्ड रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 2.3 फीसदी है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

दुनिया के 10 देश जहां बिजनेस करना आसान, जानें भारत का कौन सा है नंबर

7- रूस

1801.2 टन गोल्ड रिजर्व के साथ रूस इस मामले में दुनिया में 7वे पायदान पर आता है। रूस अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाने में लगा हुआ है। रूस का यह गोल्ड रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 17.3 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

इन सांपों की खूबसूरती देख इनसे प्यार हो जाएगा, देखें वर्ल्ड के टॉप टेन मोस्ट ब्यूटीफुल स्नेक

8- स्विटजरलैंड

1040 टन सोने के साथ स्विटजरलैंड इस मामले में दुनिया में 8वें पायदान पर है। इसका ज्यादातर सोना देश में ही है लेकिन कुछ सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ कनाडा में भी है। 2014 में तीन मुद्दों पर एक जनमत संग्रह कराया गया था कि पूरा सोना देश में ही रखा जाए, कि स्विस नेशनल बैंक को सोना बेचने का अधिकार हो, कि स्विस बैंक को अपनी कुल संपत्ति का 20 फीसदी सोने के रूप में रखना चाहिए। जनमत संग्रह के बाद यथास्थिति बरकरार है। इस देश का गोल्ड रिजर्व यहां के विदेशी मुद्रा भंडार के 5.3 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

इन 10 सवालों के जवाब आजतक नहीं दे पाए वैज्ञानिक

9- जापान

जापान के पास 765.2 टन सोने का रिजर्व है। जापान में गोल्ड रिजर्व उसकी विदेशी मुद्रा भंडार का 2.5 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

ये 10 झूठ हैं इंडिया के फेवरेट!

10- नीदरलैंड

612.5 टन सोने के भंडार के साथ नीदरलैंड का स्थान दुनिया में 10 है। इस देश का भी कुछ सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड, द बैंक ऑफ कनाडा और अमेरिका में द फेडरल रिजर्व बैंक में जमा है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 66.3 फीसदी है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

ये दस बॉलीवुड सितारे चलाते हैं दुनिया की सबसे महंगी सुपर बाइक

11- भारत

557.8 टन सोने के भंडार के साथ भारत दुनिया में 11वें नंबर पर है। यह मात्रा यूरोपियन सेंट्रल बैंक से भी 50 टन ज्यादा है। दुनिया में ज्यादातर देशों के पास जितना सोना होगा उससे ज्यादा सोना भारत में लोगों के पास गहनों के रूप में मौजूद है। यही वजह है कि इस देश को हर साल बड़ी मात्रा में सोना आयात करना पड़ता है। हालांकि देश में बहुत कम मात्रा में सोने की खदान भी है। यह गोल्ड रिजर्व उसकी कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 5.7 प्रतिशत है।

एक साल में सिर्फ 4.28% रिटर्न फिर भी देशों की पहली पसंद सोना,जानें किस देश के पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड

सभी एंड्रॉयड यूजर्स करते हैं ये 10 गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं...

Business News inextlive from Business News Desk