दर्शक काफी एक्साइटेड

8 मार्च से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीमों के अभ्यास मैच के मुकाबले पी.सी.ए.स्टेडिय़म मोहाली में कल शुक्रवार को अभ्यास शुरू होगा। सबसे खास बात तो यह है कि क्रिकेट के महाकुंभ टी-20 वर्ल्डकप को देखने के लिए जहां दर्शक काफी एक्साइटेड हैं वहीं क्रिकेटर भी कुछ कम नही हैं। वे भी अपना इस वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए आतुर दिखते हैं। हालांकि इस बार टी20 के स्टार इंडियन बैट्समैन विराट कोहली इस बार इस मैच से बाहर हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी माहेला जयवर्धने वर्ल्ड कप में  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ऊपर हैं। उन्होंने अब तक 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं। जिसमें 100 रन इनका बेस्ट है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 23 मैच 807 रन और 117 बेस्ट हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 764 रन 31 मैचों में बनाएं हैं। इनका 96 रनों का बेस्ट है।

खिलाड़ी भी कोशिश में

श्रीलंका के कुमार संगकारा 31 मैचों में 661 रन और 68 रनों का बेस्ट दिया है। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम भी इस सूची में शामिल हैं। इन्होंने 25 मैचों में 123 बेस्ट देकर 637 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलिर्स ने 26 मैचों में 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 79 बेस्ट रन दिए हैं। भारतीय टीम के रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हैं। जिन्होंने 23 मैच में 79 रनों का बेस्ट देकर 585 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के 8 केविन पीटरसन ने 580 रन 15 मैचों में 79 बेस्ट देकर बनाए हैं। वहीं युवराज सिंह भी दूसरे भारतीय खिलाड़ी के रूप में इसमें शामिल हैं। उन्होंने 27 मैचों में 70 बेस्ट रन देकर 541 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर का नाम भी इसमें शामिल है। गौतम ने 21 मैचों में 75 रन बेस्ट देकर 524 रन बनाए हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk