कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अक्टूबर से हो रही। पहला मैच राजकोट में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वैसे आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ जिन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वो अब टीम में नहीं हैं...

1. सुनील गावस्कर

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कैरेबियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज गावस्कर ही हैं। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे गावस्कर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2749 रन दर्ज हैं। यही नहीं इस दौरान गावस्कर का औसत 65.45 का रहा। इसमें 13 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

2. राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 1978 रन बनाए। यही नहीं इस दौरान द्रविड़ का बल्लेबाजी औसत 63.80 लगभग गावस्कर के बराबर ही रहा। द्रविड़ ने कैरेबियंस के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं।

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

3. वीवीएस लक्ष्मण

वैरी वैरी स्पेशल कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण का भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है। दाएं हाथ के पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 22 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 57.16 की औसत से कुल 1715 रन अपने नाम किए। इस दौरान लक्ष्मण के बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले।

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

4. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 54.33 की एवरेज से कुल 1630 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कभी भी दोहरा शतक नहीं लगाया। उनका हाईएस्ट स्कोर 179 रन है।

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

5. दिलीप वेंगसरकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। क्रिकेट जगत में 'कर्नल' नाम से मशहूर वेंगसरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 44.33 की औसत से कुल 1596 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले।

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

भारत को टेस्ट मैच हराने के लिए वेस्टइंडीज टीम कर रही 16 साल से इंतजार

भारत को एशिया कप जितवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा टीम से किए गए बाहर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk