Top 5 spells by Indian bowlers in ODIs against Australia
Kapil Dev, Harbhajan Singh, Indian bowlers, Australia, IndVsAus, Javagal Srinath, Ajit Agarkar
IndVsAus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
17 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच दिवसीय वनडे मैच की सीरीज शुरु होने जा रही है। जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में हम आप को उन पांच सबसे बेहतरीन बॉलर्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 


कपिल देव
कपिल देव ने 1980 से 1994 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैच खेले। 41 मैचों में उन्होंने 1246 रनों के साथ 45 विकेट लिए। उन्होंने 47 मेडेन ओवर भी फेके। 
https://img.inextlive.com/inext/kapil-dev-150917.jpg
अजीत अगारकर
1998 से 2006 के बीच में अजीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैच खेले। उन्होंने 7 मेडेन ओवर भी फेके। 1023 रनों के साथ उन्होंने 36 विकेट लिए। 
https://img.inextlive.com/inext/ajeet-150917.jpg
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ ने 1991 से 2003 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचे खेले। उन्होंने 17 मेडेन ओवर भी फेके। 1214 रन देकर उन्होंने 33 विकेट लिए। 
https://img.inextlive.com/inext/javagle-150917.jpg
हरभजन सिंह
टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने 1998 से 2011 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच खेले। उन्होंने 35 मैचों में 7 मेडेन ओवर डाले। 1486 रन देकर हरभजन ने 32 विकेट लिए। 
https://img.inextlive.com/inext/Harbhajan-150917.jpg
इरफान पठान
इरफान पठान एक बेहतरीन बॉलर के साथ शानदार फिल्डर भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 से 2012 के बीच में 24 मैच खेले। उन्होंने 24 मैचों में 3 मेडेन ओवर फेके। 1115 रन देकर उन्होंने 31 विकेट झटके।
https://img.inextlive.com/inext/irafan-150917.jpg

कपिल देव

कपिल देव ने 1980 से 1994 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैच खेले। 41 मैचों में उन्होंने 1246 रनों के साथ 45 विकेट लिए। उन्होंने 47 मेडेन ओवर भी फेके। 

indvsaus : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

अजीत अगारकर

1998 से 2006 के बीच में अजीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैच खेले। उन्होंने 7 मेडेन ओवर भी फेके। 1023 रनों के साथ उन्होंने 36 विकेट लिए। 

indvsaus : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ ने 1991 से 2003 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचे खेले। उन्होंने 17 मेडेन ओवर भी फेके। 1214 रन देकर उन्होंने 33 विकेट लिए। 

indvsaus : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

हरभजन सिंह

टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने 1998 से 2011 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच खेले। उन्होंने 35 मैचों में 7 मेडेन ओवर डाले। 1486 रन देकर हरभजन ने 32 विकेट लिए। 

indvsaus : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

इरफान पठान

इरफान पठान एक बेहतरीन बॉलर के साथ शानदार फिल्डर भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 से 2012 के बीच में 24 मैच खेले। उन्होंने 24 मैचों में 3 मेडेन ओवर फेके। 1115 रन देकर उन्होंने 31 विकेट झटके।

indvsaus : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk