ईशा कोप्पिकर :
ईशा कोप्पिकर ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की। शादी के बाद ईशा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। फिलहाल वे अपनी फैमिली में बिजी हैं। ईशा ने 'फिजा' (2000), 'प्यार इश्क मोहब्बत' (2001), 'कंपनी' (2002), 'कांटे' (2002), 'दिल का रिश्ता' (2003), 'डरना मना है' (2003), 'क्या कूल हैं हम' (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
टि्वंकल खन्ना:
इस कड़ी में ये आखिरी नाम सबसे इंट्रस्टिंग है। टि्वंकल खन्ना भी उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने तीनो खान सुपर स्टार्स के साथ काम किया पर उन्हें सक्सेज उनकी डेब्यु और नॉन खान फिल्म 'बरसात' में ही सबसे ज्यादा मिली। फिल्मों में बेशक वो सुपर एक्ट्रेस नहीं थीं पर कामयाब थीं। फाइनली उन्होंने एक नॉन खान सुपर स्टार अक्षय कुमार से 2001 में शादी कर ली और फिल्मों को गुडबाय कर दिया। उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। वो एक सक्सेज फुल कॉलमिस्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
सोनाली बेंद्रे :
फिल्म 'बाम्बे' के गाने "हम्मा हम्मा" से फिल्मों में सनसनीखेज एंट्री करने वाली सोनाली बेंद्रे उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने शाहरुख, आमिर और सलमान तीनों खान सुपर स्टार के साथ काम किया है। पर ये भी सच है कि उनका शुमार कभी सुपर एक्ट्रेसेज में नहीं किया गया। फाइनली 2002 में उन्होंने निर्माता निर्देशक गोल्डी बहल से शादी कर ली और 'कल हो ना हो' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में स्पेशल अपीयरेंस देने के अलावा कभी फिल्मों में नजर नहीं आयीं।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
नम्रता शिरोडकर :
फेमिना मिस इंडिया की विजेता इस एक्ट्रेस को एवरेज सक्सेज मिली। उन्होंने 'अस्तित्व' और हॉलीवुड फिल्म 'ब्राइड एण्ड प्रेज्डियूस' जैसी फिल्मों काम करके अच्छी शोहरत कमायी। अपने साउथ के प्रोजेक्टस में काम करते हुए उनकी मुलाकात वहां के सुपर स्टार महेश बाबू से हुई और फिर प्यार हुआ। 2005 में दोनों ने शादी कर ली और बतौर हाउस वाइफ वो हैदराबाद में सैटल हैं।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
गायत्री जोशी :
फिल्म 'स्वदेश' में शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी को ड्रीम ओपनिंग मिली। पर परफेक्ट भारतीय चेहरे मोहरे और स्वाभाविक एक्टिंग करने वाली ये अभिनेत्री शायद कभी भी फिल्मों को लेकर इतनी क्रेजी नहीं थी। लिहाजा उन्होंने 2005 में ओबेराय कंस्ट्रक्शंस के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेराय से शादी करके सिल्वर स्क्रीन को नमस्ते कर ली।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
मीनाक्षी शेषाद्री :

'घायल' और 'दामिनी' जैसी सुपर हिट फिल्मों की टैलेंट एक्ट्रेस मीनाक्षी एक ट्रेंड डांसर भी हैं। बतौर अभिनेत्री उन्होंने सुपर स्टारडम देखा और उसके बाद करियर के टॉप पर एक एनआआई इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसोर से शादी करके अमेरिका चली गयीं। इसके बाद उन्होंने कभी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख नहीं किया। अब वे टेक्टसास में अपना इंडियन क्लासिकल डांसिंग स्कूल चलाती हैं। पिछले दिनों वे मुबई आई और अपने को एक्टर ऋषी कपूर से मिलीं तो उन्होंने उनके फोटो ट्विटर पर शेयर किए थे।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
भाग्यश्री :
अपने एक फैसले के चलते सुपर सक्सेजफुल फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यु करने वाली भाग्यश्री वन फिल्म वंडर बन कर रह गयीं। इस फिल्म ने जहां सलमान खान को सुपर सितारा बना दिया वहीं भाग्यश्री को कामयाबी के बावजूद 19 सयाल की उम्र में शादी करने के फैसले ने सिल्वर स्क्रीन से गायब कर दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में अपने पति हिमालय दासानी के साथ काम किया पर बात बनी नहीं। फिल्हाल वो टीवी के लिए सीरियल्स में नजर आती रहती हैं।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
नीतू सिंह कपूर :
कपूर परिवार की एक और बहू और एक और कामयाब हिरोईन नीतू सिंह ने भी अपने सबसे कामयाब दौर में ऋषी कपूर से शादी की और फिल्मों से किनारा कर लिया। उस समय वो सिर्फ 21 साल की थीं। रणबीर कपूर जैसे कामयाब एक्टर की मां नीतू सिंह अब फिर एक दो फिल्मों करेक्टर रोल प्ले करती नजर आ रही हैं।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
सायरा बानो :
सक्सेज के शिखर पर खड़ी संगमरमर की गुड़िया कही जाने वाली सायरा बानो को महज 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार की शक्ल में अपना ड्रीम मैन मिल गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली। शादी के बाद सायरा ने फिल्मों में एक्टिंग से सन्यास ले लिया और उनका कहना है कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस
बबिता :
अपने प्यार और बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कहे जाने कपूर परिवार की बहू बनने से पहले बबिता ने करीब 19 फिल्में की थीं जिनमें से कई कामयाब रहीं। उनका करियर ऊंचाई पर था जब उन्होंने 23 साल की उम्र में रणधीर कपूर से शादी की और फिल्मों से किनारा कर लिया।
जानें शादी के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ कर क्‍या कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk