मुख्तार ने की शुरूआत
इस मामले पर सबसे पहला विवादित बयान दिया भाजपा नेता और प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने जब उन्होंने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम में भाग लेकर कहा कि जिन लोगों को बीफ खाना है वो पाकिस्तान चले जायें। उसके बाद तो जैसे सिलसिला चल निकला और हर कोई अपनी राय देने पर आमदा हो गया। 

Mukhtar Abbas Naqvi

लालू ने बढ़ाया मामले को आगे
अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आए ये तो मुमकिन ही नहीं था तो बयान आया और विवाद की आग में घी पड़ा। लालू ने कहा कि वैसे तो सभ्य लोग मांस ही नहीं खाते पर जो खाते हैं वो गाय, बकरी में फर्क नहीं करते फिर चाहे वो हिंदू हों। उनसे भी दो कदम आगे बढ़ गए उनके साथी नेता रघुवंश यादव जिन्होंने कहा कि उन्होंने पुराणों में पढ़ा है कि गोमांस ऋषि मुनि भी खाते थे।

भाजपा के गिरिराज सिंह भी भड़के
अब इस बयान पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह भड़क उठे और गाय बकरी की तुलना मां-बहन से कर डाली। इसके साथ ही कहा कि लालू और नीतीश कुमार को गोमांस खना अपने मेनिफेस्टो में शामिल कर लेना चाहिए।

Lalu Prasad Yadav

काटजू के बेतुके बोल
अपने अनोखे बयानों के लिए मशहूर पूर्व मुख्य न्यायाधीश माकर्डेय काटजू इस मामले पर कैसे चुप रह जाते तो खुल कर बोले और कहा कि मैं तो बीफ खाता हूं खाता रहुंगा और मुझे कोई रोक सकता है तो रोक कर दिखाए।

अमित ने दिया चैलेंज
इस पर जवाब आया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से, जिन्होंने राष्ट्र को दर किनार कर गुजरात के दम पर खम ठोके और काटजू को चैलेंज किया कि गुजरात आ कर बीफ खा कर दिखायें।  

ये नहीं है पूरी सूची
वैसे ये पांच बयान गोमांस मामले पर विवादित बयान देने वाले नेताओं और दूसरी हस्तियों की पूरी सूची नहीं है बल्कि एक लंबी फेहरिस्त है जिसमें जिसके मुह में जो आया उसने वो बोला। उमर अब्दुल्ला और किरण रिजजू भी इस लिस्ट में शामिल हैं और अभी कौन सा मामला खत्म हो गया है अभी तो सिलसिला चलेगा और बयान आयेंगे क्योंकि रात अभी बाकी है बात अभी बाकी है या अभी इश्क के इम्तहां और भी हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk