नोकिया एक्स:टॉप 5 बजट ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स जो करेंगे हैरान

यह नोकिया का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. यह फोन 6996 रुपये में अवेलेबल है. फोन में एंड्रॉयड ओएस है हालांकि इस फोन में गूगल प्ले नही है. यह फोन 1Ghz के ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम से लैस है. फोन में 4 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी है जो मेमोरी कार्ड से 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. फोन की स्क्रीन 4 इंच की है. फोन में 1500mAh की बैटरी है. फोन में 3.5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है.

माइक्रोमेक्स बोल्ट ए067:टॉप 5 बजट ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स जो करेंगे हैरान

अगर आप माइक्रोमेक्स के फोन पसंद करते हैं तो आप इस फोन को ट्राई कर सकते हैं. इस फोन की कीमत 5240 रुपये है. फोन में 1Ghz क्लॉक स्पीड का प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. फोन की स्क्रीन 4.5 इंच की है. इस फोन में 1850mAh की बैटरी है. फोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा वीजीए है.

नोकिया एक्सएल:

टॉप 5 बजट ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स जो करेंगे हैरानइस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 1Ghz का ड्यूलकोर प्रोसेसर, 768 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. इस फोन में 4 इंच की स्क्रीन और 2000mAh की बैटरी है. फोन की कीमत 8000 रुपये है.

सैमसंग एस डुओ 2:

टॉप 5 बजट ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स जो करेंगे हैरानयह सैमसंग का डयूल सिम फोन है. यह फोन 9360 रुपये में अवेलेबल है. इस फोन में 1.2Ghz का डयूलकोर प्रोसेसर, 768 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 64 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट है. इस फोन की स्क्रीन 4 इंच की है और 1500mAh की बैटरी है. फोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा वीजीए है.

माइक्रोमेक्स बोल्ट ए075:

टॉप 5 बजट ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स जो करेंगे हैरानयह माइक्रोमेक्स का ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 6499 रुपये है. इस फोन में 1Ghz का प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट है. फोन की स्क्रीन 5.2 इंच की है. फोन में 2200mAh की बैटरी है. फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Technology News inextlive from Technology News Desk